IPL के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। अब तक संयुक्त रूप से सर्वाधिक 5 खिताब जीत चुकी CSK अपने छठे खिताब के लिए दावेदारी पेश करेगी। इस बीच लीग इतिहास के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
RCB ने टीम के रूप में लगाए हैं सर्वाधिक शतक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL में एक टीम के रूप में सबसे अधिक 17 शतक लगाए हैं। उनके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 14-14 शतक लगाए हुए हैं। खिलाड़ियों की बात करें तो RCB के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने IPL में सर्वाधिक 7 शतक लगाए हुए हैं। उनके बाद क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का नंबर है, जिन्होंने 5-5 शतक अपने नाम किए हैं।
14 में से 12 सीजन में CSK ने प्लेऑफ में बनाई है जगह
धोनी के नेतृत्व में CSK ने 14 सीजन में 12 बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा CSK की टीम 2016 और 2017 में प्रतिबंध के चलते नहीं खेल सकी थी, जबकि 2020 और 2022 में अंतिम-4 में जगह नहीं बना सकी थी। किसी भी अन्य टीम ने इतने अधिक प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है। मुंबई इंडियंस (MI) ने 10 सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में सफलता हासिल की है।
CSK और MI ने किया है खिताब का सफलतापूर्वक बचाव
CSK और MI लीग इतिहास में ऐसी 2 टीमें हैं, जिन्होंने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया है। CSK ने 2010 और 2011 में जबकि MI ने 2019 और 2020 में अपने खिताब का बचाव किया था।
GT की तिकड़ी ने बनाया था ये दिलचस्प रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए जोरदार गेंदबाजी की थी। पिछले सीजन में GT की टीम उपविजेता रही थी। शमी पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (28) लेने वाले गेंदबाज रहे, वहीं राशिद (27) और मोहित (27) उनके पीछे रहे। क्रिकइंफो के अनुसार, यह पहला ऐसा मौका था, जब किसी एक फ्रेंचाइजी के 3 गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं।
MI ने लिए हैं सर्वाधिक 5 विकेट हॉल
MI ने IPL में किसी टीम द्वारा सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। MI से अल्जारी जोसेफ, आकाश मधवाल, मुनाफ पटेल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह ने 1-1 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। विशेष रूप से जोसेफ के पास IPL इतिहास (6/12 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2019) में सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े हैं। टूर्नामेंट में किसी अन्य फ्रेंचाइजी के पास 4 से अधिक 5 विकेट हॉल नहीं हैं।
GT के नाम दर्ज है ये अनचाहा रिकॉर्ड
GT ने IPL 2023 के फाइनल में CSK के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 214/4 का स्कोर बनाया था। CSK ने रिजर्व डे पर इसका पीछा किया, जिसमें रविंद्र जड़ेजा ने अंतिम दो गेंदें फेंकी। क्रिकइंफो के अनुसार, यह किसी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में हारी हुई टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। पिछला उच्चतम स्कोर RCB द्वारा 2016 के फाइनल में SRH के खिलाफ 200/7 बनाया गया था
एलिमिनेटर खेलकर खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है SRH
SRH ने 2016 में RCB के खिलाफ फाइनल जीतकर अपना पहला और एकमात्र IPL खिताब जीता। SRH ने उस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया था। इसके बाद उन्होंने क्वालीफायर-2 में गुजरात लायंस को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था। एलिमिनेटर खेलने के बाद किसी टीम के द्वारा IPL के खिताब जीतने का यह एकमात्र उदाहरण है। पिछले कुछ सीजन से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।