रोहित शर्मा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ये हैं सबसे तेज अर्धशतक
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम खिताब के बेहद करीब है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम अब सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 27 जून को भिड़ेगी। भारतीय कप्तान इस अहम मुकाबले में अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे। उनके कंधो पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इस बीच रोहित के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाए सबसे तेज अर्धशतकों के बारे में जानते हैं।
19 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024
हाल ही में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 41 गेंदों में 92 रन की पारी खेली थी। ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने सिर्फ 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 205/5 का स्कोर बनाया था और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 181/7 का स्कोर ही बना सकी थी।
22 गेंद बनाम वेस्टइंडीज, 2016
2016 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच लॉडरहिल में हुआ टी-20 दिलचस्प रहा था। उस रोचक मुकाबले में दोनों टीमों ने 240+ रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम ने एविन लुईस के शतक की बदौलत 20 ओवर में 245/6 रन बनाए थे। जवाब में रोहित ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वह 28 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए थे और भारत 1 रन से मैच हार गया था।
23 गेंद बनाम श्रीलंका, 2017
भारत ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। रोहित ने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने 20 ओवर में 260/5 रन बनाए थे। यह टी-20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर है। उस मुकाबले में रोहित ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया था। यह आज भी किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया सबसे तेज शतक है।
रोहित ने इन टीमों के खिलाफ भी लगाए हैं 23 गेंदों में अर्धशतक
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 4 मौकों पर 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। रोहित ने श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश (2019), वेस्टइंडीज (2019) और न्यूजीलैंड (2020) के खिलाफ भी 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है। दिलचस्प रूप से बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ ये अर्धशतक घरेलू मैदान पर आए थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में अर्धशतक दर्ज किया गया था।