IPL में राशिद खान के दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के राशिद खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर चुके हैं। वह दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेग स्पिनर राशिद IPL 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भी खेल चुके हैं। आइए IPL में उनके द्वारा बनाए कुछ अहम रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
IPL इतिहास में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट
अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर राशिद ने अब तक 116 मैच खेले हैं, जिसमें 21.15 की औसत और 6.73 की इकॉनमी रेट के साथ 146 विकेट लिए हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, राशिद का इकॉनमी रेट कम से कम 65 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा है। अफगानिस्तान का यह करिश्माई खिलाड़ी एकमात्र ऐसा गेंदबाज भी है जिसकी इकॉनमी रेट और औसत क्रमशः 7 और 22 से कम है।
2 टीमों से 50 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते विदेशी गेंदबाज
राशिद एकमात्र विदेशी गेंदबाज हैं जिन्होंने 2 अलग-अलग IPL फ्रेंचाइजी के लिए 50 से अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने 2017 से 2021 तक SRH के साथ 5 सीजन बिताए। इस बीच उन्होंने 76 मैचों में 6.33 की इकॉनमी से 93 विकेट लिए थे। IPL 2022 से अब तक वह GT की टीम का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने इस टीम से 40 मैचों में 7.49 की इकॉनमी रेट के साथ 53 विकेट लिए हैं।
नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर
राशिद ने IPL 2023 में MI के खिलाफ 32 गेंदों में नाबाद 79* रन बनाए थे। उन्होंने IPL में 8वें या उससे नीचे नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वोच्च स्कोर बनाया था। राशिद ने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के लगाए, जो कि IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं। टी-20 क्रिकेट में किसी अन्य बल्लेबाज ने 8 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इतने छक्के नहीं मारे हैं।
ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं राशिद
MI के खिलाफ जिस मैच में उन्होंने 79* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी, उसी मैच में उन्होंने गेंदबाजी में 30 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। हालांकि, GT को उस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वह IPL में हारे हुए किसी मैच में 4 विकेट और अर्धशतक लगाने का कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए थे। युवराज सिंह (2011 और 2014) और मिचेल मार्श (2023) उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं