Page Loader
इंटरनेशनल क्रिकेट में पार्थिव पटेल की पांच अच्छी पारियों पर एक नजर

इंटरनेशनल क्रिकेट में पार्थिव पटेल की पांच अच्छी पारियों पर एक नजर

Dec 10, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए यह ऐलान किया। लगभग 18 साल लम्बे इंटरनेशनल करियर में पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले। 35 वर्षीय पार्थिव ने जनवरी 2018 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला टेस्ट के रूप में खेला था। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं पार्थिव की इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियों पर।

#1

चेस्टर-ले-स्ट्रीट वनडे, 2011

2011 में इंग्लैंड के चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए वनडे में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 274/7 का स्कोर बनाया था। भारत की ओर से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली थी। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी अर्धशतकीय पारी में 12 चौके लगाए थे। हालांकि, इंग्लैंड की पारी के दौरान बारिश आ गई और मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

#2

चेन्नई टेस्ट, 2016

2016 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 75 रनों से हराया था। इस मैच में पार्थिव पटेल ने 71 रनों की पारी खेली थी, जो कि उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है। इस मुकाबले में करुण नायर (303*) के तिहरे शतक की मदद से भारतीय टीम ने अपनी पारी 759/7 के स्कोर पर घोषित की थी। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अपनी दोनों पारियों में 477 और 207 रन बनाए थे।

#3

मोहाली टेस्ट, 2016

2016 में मोहाली टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था। इंग्लैंड के 283 के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 417 का स्कोर बनाया, जिसमें पार्थिव ने 42 रनों का योगदान दिया था। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 236 रन बनाए और भारतीय टीम को 103 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में पार्थिव पटेल ने 11 चौके और एक छक्के मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली थी।

#4

पोर्ट ऑफ स्पेन वनडे, 2011

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने लेंडल सीमन्स और रामनरेश सरवन के अर्धशतक से 240/9 का स्कोर बनाया। इस मैच में पार्थिव पटेल ने चार कैच पकड़े थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में पार्थिव ने 64 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा कोहली ने भी अर्धशतक लगाया और भारत ने डकवर्थ लुइस से मैच जीता था।

#5

बेंगलुरु वनडे, 2010

बेंगलुरु में खेले गए वनडे में मेहमान न्यूजीलैंड टीम ने पहले खेलते हुए 315/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पार्थिव पटेल ने 57 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को उपयोगी शुरुआत दिलवाई। उन्होंने गंभीर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े थे। मध्यक्रम में युसूफ पठान ने तेज शतक लगाकर मैच भारत के पक्ष में कर दिया था।