IPL इतिहास में एक मैच में इन गेंदबाजों ने लुटाए सर्वाधिक रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में नए रिकॉर्ड्स बनने का दौर जारी है। इस सीजन में कई मुकाबलों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं और गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए हैं। इसी क्रम में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह लीग इतिहास में किसी एक मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बने हैं। इस बीच IPL में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
मोहित शर्मा
IPL 2024 के 40वें मैच में GT का सामना DC से हुआ। इस मुकाबले में GT के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहित ने अपने 4 ओवर के कोटे में रिकॉर्ड 73 रन खर्च किए। इस बीच वह कोई सफलता भी नहीं ले सके। उनके खिलाफ विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की। विशेष रूप से पारी का 20वां ओवर करते हुए मोहित ने 31 रन लुटाए। पंत ने उन्हें उस ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाया।
बेसिल थंपी
मोहित ने बेसिल थंपी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो IPL में 70 या अधिक रन देने वाले एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं। IPL 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए थंपी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बिना विकेट लिए 70 रन दिए थे। RCB ने उस मुकाबले में 218/6 का स्कोर खड़ा किया और मैच को 14 रन से जीता था। अपनी गेंदबाजी में थंपी ने 6 छक्के और 5 चौके दिए थे।
यश दयाल
IPL 2023 में GT का प्रतिनिधित्व करते हुए यश दयाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने 4 ओवर में 69 रन लुटाए थे। उस मुकाबले में KKR के रिंकू सिंह ने दयाल के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए थे। जब KKR को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी, तब रिंकू ने दयाल की अंतिम 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाने का अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया था।
रीस टॉपले
IPL 2024 के 30वें मैच में SRH की टीम ने RCB के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का स्कोर बनाया था। यह लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB के तेज गेंदबाज रीस टॉपले की खूब पिटाई हुई थी। इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 68 रन खर्च किए थे। इस बीच उन्होंने अभिषेक शर्मा के रूप में इकलौता विकेट हासिल किया था।