मोहित शर्मा IPL की एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 40वें मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हुए।
उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में बिना कोई सफलता लिए 73 रन खर्च कर दिए।
इसके साथ ही वह IPL इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
DC के कप्तान ऋषभ पंत ने उनके आखिरी ओवर में 31 रन बनाकर उनका पूरा विश्लेषण बिगाड़ दिया।
रिकॉर्ड
मोहित ने बासिल थंपी को पीछे छोड़ा
मोहित ने एक गेंदबाजी पारी में सर्वाधिक रन लुटाने के मामले में बासिल थंपी को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने IPL 2018 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बिना विकेट चटकाए 70 रन लुटाए थे।
इसी सूची में यश दयाल तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बिना विकेट लिए 69 रन खर्च किए थे।
इसके अलावा रीस टोपली चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 68 रन लुटाए थे।
करियर
कैसा रहा है मोहित का IPL करियर?
मोहित ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 109 मैचों में 24.43 की औसत और 8.59 की इकॉनमी से 129 विकेट चटका चुके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 विकेट का रहा है। वह चार बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
इसी तरह उन्होंने 29 पारियों में 21 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 124 रन भी अपने नाम किए हैं।