अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं नाथन ल्योन, आंकड़ों में जानिए अब तक का करियर
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ-स्पिनर नाथन ल्योन अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने हैं। 2011 में टेस्ट करियर शुरु करने वाले ल्योन एक दशक से अधिक के समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अहम खिलाड़ी रहे हैं। ल्योन के 100वें टेस्ट के अवसर पर आइए एक नजर डालते हैं कि अब तक कैसा रहा है उनका टेस्ट करियर।
टेस्ट में ल्योन ने लिए हैं 396 विकेट
ल्योन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 31.98 की औसत के साथ 396 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 18 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं और 16 बार उन्होंने पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया है। टेस्ट क्रिकेट में ल्योन ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 400 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बनने से ल्योन केवल चार विकेट दूर हैं।
ऐसा रहा है ल्योन का होम और अवे मैचों में प्रदर्शन
अपने घर में 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए ल्योन को केवल तीन विकेट चाहिए। घर में अपना 52वां टेस्ट खेल रहे ल्योन ने 32.71 की औसत के साथ 197 विकेट लिए हैं। उन्होंने घर में आठ बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। ल्योन ने विपक्षी टीमों के घर में 29.42 की औसत के साथ 184 विकेट लिए हैं। उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू पर 15 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट में 16वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ल्योन
ल्योन टेस्ट में 16वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह टेस्ट में छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं। ल्योन टेस्ट में 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज बनने की होड़ में हैं।
ल्योन के नाम है अदभुत उपलब्धि
श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर ल्योन ने 32 रन देकर पांच विकेट लिए थे। cricket.com.au के मुताबिक ल्योन टेस्ट में अपनी पहली गेंद पर ही विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज बने थे। डे-नाइट टेस्ट में ल्योन ने 29 विकेट चटकाए हैं। डे-नाइट टेस्ट में यह किसी स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। पिंक गेंद से ल्योन का औसत 27.41 का है।
भारत के खिलाफ ऐसा रहा है ल्योन का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में ल्योन ने 34.25 की औसत के साथ 91 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ उन्होंने 36.43 की औसत के साथ 57 विकेट हासिल किए हैं।