ये हैं ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की पांच यादगार वनडे जीत
क्या है खबर?
क्रिकेट इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में शुमार ऑस्ट्रेलिया अपने घर में हमेशा ही हावी रही है। वहीं भारतीय टीम का प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया में खराब रहा है।
अब तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत ने मेजबान के खिलाफ सिर्फ 13 वनडे जीते हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 36 मैचों में भारत को अपने घर में हराया है।
आइए ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत की पांच यादगार वनडे जीत पर एक नजर डालते हैं।
#1
2018-19: मेलबर्न वनडे
18 जनवरी, 2019 को मेलबर्न में खेले जगए तीसरे वनडे में युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम 230 रनों पर ही सिमट गई थी। 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने चहल ने 42 रन देकर छह विकेट लिए थे।
भारतीय टीम ने धोनी (87*) और केदार जाधव (61*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। यह मैच जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।
#2
2015-16: सिडनी वनडे
23 जनवरी, 2016 को सीरीज 4-0 से अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर (122) और मिचेल मार्श (102*) के शतकों से 330 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया था। ऐसा लगने लगा कि मेजबान टीम क्लीन स्वीप कर लेगी, लेकिन भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
मनीष पांडे ने 104 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को चार विकेट से जीत दिलवाई थी। रोहित शर्मा ने 99 रन बनाए थे।
#3
2008: CB सीरीज फाइनल
2008 में ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के बीच कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज खेली गई थी, जिसके फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। इसमें बेस्ट-ऑफ-थ्री के जरिये टीम को विजेता बनना था।
पहला फाइनल भारत जीत चुकी थी, ऐसे में दूसरा फाइनल ब्रिस्बेन में खेला गया, जिसमें भारत ने पहले खेलते हुए सचिन के 91 रनों की पारी की बदौलत 258 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 249 रन ही बना सका और भारत ने ऐतिहासिक सीरीज पर कब्जा जमाया।
#4
1984-85: बेन्सन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप
वर्ल्ड सीरीज का नौवां वनडे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए फिलिप्स के 60 रनों की पारी के बावजूद सिर्फ 163 रन बनाए। भारत की ओर से रोजर बिन्नी ने तीन जबकि कपिल देव ने दो विकेट लिए थे।
जवाब में श्रीकांत की 91* रनों की पारी से भारत ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। रवि शास्त्री ने 51 रनों का योगदान दिया था।
#5
1980-81: बेन्सन एंड हेजेज वर्ल्ड सीरीज
6 दिसंबर, 1980 को मेलबर्न में खेले गए वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए संदीप पाटिल (64) के अर्धशतक की बदौलत 208 रन बनाए थे। सैयद किरमानी ने भी 48 रनों का योगदान दिया था।
जवाब में दिलीप जोशी (3/32) और रोजर बिन्नी (2/23) की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया 142 रन ही बना सकी थी। भारत ने 66 रन से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी पहली जीत हासिल की थी।