IPL में गौतम गंभीर की 5 सर्वश्रेष्ठ मैच जिताऊ पारियों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मेंटर के रूप में सेवा दे रहे हैं। गंभीर ने 2011 से 2017 तक KKR का नेतृत्व किया और जबरदस्त सफलता हासिल की। उन्होंने 2012 और 2014 संस्करण में 2 बार टीम को खिताब दिलाया। गंभीर की कुछ बेहतरीन टी-20 पारियां KKR की ओर से खेलते हुए आई हैं। आइए उनकी 5 मैच जिताऊ पारियों पर नजर डालते हैं।
IPL 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 72* रन की पारी
IPL 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 171 रन के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते समय KKR को कोई परेशानी नहीं हुई। उस दिन सलामी बल्लेबाज गंभीर बेहद आक्रामक नजर आए। हालांकि, शुरुआत में उन्हें कुछ समय लगा, लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। वह 49 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी की बदौलत ही KKR ने केवल 16.3 ओवर में जीत हासिल कर ली।
IPL 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ 76* रन की पारी
IPL 2017 में गंभीर का एक और दमदार प्रदर्शन अब समाप्त हो चुकी फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस के खिलाफ आया था। मैच में क्रिस लिन की 41 गेंदों में 93* रनों की पारी ने सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, उनकी पारी के बाद KKR के कप्तान ने गंभीर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दमदार अर्धशतक जड़ा। वह 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे KKR ने 184 रन के लक्ष्य को केवल 14.5 ओवर में हासिल कर लिया।
IPL 2011 में RR के खिलाफ 75* रन की पारी
IPL 2011 में KKR ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 160 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया क्योंकि उस दिन गंभीर शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। दूसरे ओवर में मनविंदर बिस्ला के आउट होने के बाद उन्होंने जैक्स कैलिस के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। उस दौरान गंभीर 44 गेंदों पर 75* रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने RR के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इससे KKR ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
IPL 2016 में SRH के खिलाफ खेली गई 90* रन की पारी
IPL 2016 के एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने KKR के खिलाफ केवल 142/7 रन का स्कोर ही बनाया था। उस दिन पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था। हालांकि, KKR के कप्तान गंभीर के साथ ऐसा नहीं था। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सभी गेंदबाजों की धुनाई की। वह 60 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी के कारण ही KKR ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
IPL 2012 में RCB के खिलाफ 93 रन की पारी
IPL 2012 में जब KKR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला किया तो गंभीर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे। उन्होंने RCB के सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह अपनी पूरी पारी के दौरान कभी भी धीमे नहीं पड़े और टी-20 क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। वह 51 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए। उनके प्रदर्शन से ही KKR को 47 रन की बड़ी जीत मिली।