IPL में डेल स्टेन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। वह टी-20 प्रारूप की फटाफट क्रिकेट में भी कंजूसी से रन देकर विकेट निकाले में माहिर रहे हैं। उन्होंने इस लीग में 6.91 इकॉनमी से 97 विकेट चटकाने के बाद संन्यास ले लिया। आइए उनके IPL में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर नजर डालते हैं।
IPL 2008 में KKR के खिलाफ किया दमदार प्रदर्शन
स्टेन ने अपनी IPL यात्रा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ शुरू की। पहले संस्करण में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल किया था। उन्होंने नई गेंद से आकाश चोपड़ा को आउट किया और फिर पारी के 12वें ओवर में तातेंदा ताइबू और लक्ष्मीरतन शुक्ला को आउट करके KKR को बड़े झटके दिए। हालांकि, स्टेन के 3/27 विकेट का प्रदर्शन करने के बाद RCB को 5 रन से हार झेलनी पड़ी।
IPL 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चटकाए 3 विकेट
स्टेन ने IPL 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नई गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले ही ओवर में एडम गिलक्रिस्ट और तिरुमलासेट्टी सुमन को शून्य पर आउट किया और इसके बाद अपने अगले ओवर में हर्शल गिब्स को भी पवेलियन की राह दिख दी। प्रोटियाज स्टार ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। हालांकि, उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी RCB 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 138 रन ही बना सकी।
IPL 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी
स्टेन IPL के 2011 और 2012 संस्करण में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे। उन्होंने 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। 130 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए कोच्चि टस्कर्स की टीम 74 रन पर ढेर हो गई। हालांकि, ईशांत शर्मा के 5/12 ने मैच में सुर्खियां बटोरीं। स्टेन ने भी 3.3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को शून्य पर आउट किया था।
IPL 2012 में MI के खिलाफ दमदार गेंदबाजी
क्रिकेट मैचों में अमूमन जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार दिया जाता है, लेकिन IPL 2012 में स्टेन को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच हारने के बाद भी यह पुरस्कार दिया गया था। वानखेड़े स्टेडियम में 101 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए MI को बड़ी परेशानी हुई। स्टेन ने रिचर्ड लेवी और दिनेश कार्तिक को सस्ते में आउट कर दिया। उन्होंने 4 ओवर 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
IPL 2012 में RCB के खिलाफ घातक गेंदबाजी
स्टेन की बदौलत डेक्कन चाजर्स ने हैदराबाद में 2012 के मैच में RCB के खिलाफ 132 रनों के मामूली स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था। स्टेन ने 17वें ओवर में जहीर खान को बोल्ड करने से पहले पावरप्ले के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान को भी पवेलियन की राह दिखा दी थी। उन्होंने 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए थे। इससे RCB 123/9 रन ही बना पाई।