IPL 2023: मोहित शर्मा ने GT की ओर से की शानदार वापसी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस (GT) एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने में कायमाब रही है।
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा GT के फाइनल तक पहुंचने के सफर में अहम कड़ी साबित हुए हैं। मोहित ने इस सीजन से पूर्व अपना आखिरी मैच IPL 2020 में खेला था।
'कमबैक मैन' मोहित ने क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 5 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया।
मोहित के IPL आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मोहित के लिए यादगार रहे थे शुरुआत दो IPL सीजन
मोहित ने साल 2013 में अपने पहले IPL सीजन में धमाल मचा दिया था।
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 6.43 की शानदार इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए थे।
उन्होंने अगले सीजन में 8.39 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लेकर फिर अपनी काबिलियत साबित की थी।
इस दौरान मोहित ने भारत के लिए दो विश्व कप (टी-20 विश्व कप 2014 और वनडे विश्व कप 2015) भी खेले थे।
रिपोर्ट
अगले तीन सीजन में औसत रहा था मोहित का प्रदर्शन
शुरुआती दो IPL सीजन के बाद मोहित का प्रदर्शन लगभग औसत ही रहा। उन्होंने IPL 2015 में 8.43 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे।
CSK के दो साल के प्रतिबंध के चलते उन्होंने पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) टीम का रुख किया।
उन्होंने KXIP के लिए IPL 2016 और IPL 2017 में क्रमशः 13-13 विकेट लिए थे। इसके बाद IPL 2018 में उन्होंने 9 मैचों में केवल 7 विकेट ही लिए।
रिपोर्ट
CSK के लिए वापसी में मोहित को नहीं मिले भरपूर मौके
मोहित 2019 में CSK में वापस आ गए थे, क्योंकि उन्हें KXIP ने रिलीज कर दिया था।
CSK के लिए मोहित की वापसी कुछ खास असरदार नहीं रही और अगले दो सीजन (2019 और 2020) में उन्हें केवल 1-1 मैच ही खेलने को मिला।
CSK द्वारा रिलीज करने के बाद इस गेंदबाज को IPL 2021 और IPL 2022 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। IPL 2014 के 'पर्पल कैप' विजेता पिछले सीजन में GT के नेट बॉलर थे।
रिपोर्ट
GT के साथ वापसी में चमके मोहित
GT ने मोहित को 2023 में नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। मोहित GT के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे।
IPL 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 18वें मैच में वह मैदान में उतरे। इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
वापसी मैच में ही उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीतते हुए अपनी काबिलियत दिखा दी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रिपोर्ट
IPL 2023 में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहित ने अब तक IPL 2023 में 7.89 की इकॉनमी से 13 मैचों में 24 विकेट ले लिए हैं।
वह इस सीजन में विकेट के मामले में सिर्फ अपने GT टीम के साथी मोहम्मद शमी (28) और राशिद खान (27) से ही पीछे हैं।
मोहित ने इस सीजन में 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले मैच में आया था तब उन्होंने 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
रिपोर्ट
मोहित ने तीसरी बार IPL सीजन में लिए 20 से अधिक विकेट
मोहित ने अपने IPL करियर में अब तक 99 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.09 की गेंदबाजी औसत और 8.38 की इकॉनमी रेट से कुल 116 विकेट लिए हैं।
मोहित ने अपने IPL करियर में अब तक 3 सीजन में 20 से अधिक विकेट लिए हैं।
2023 के अलावा वह IPL 2013 और IPL 2014 में 20 से अधिक विकेट ले चुके हैं। मोहित ने सबसे ज्यादा विकेट इसी सीजन में लिए हैं।