
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारतीय टीम की सभी टेस्ट जीत पर एक नजर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया।
पहले सेंचुरियन टेस्ट में शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया।
केपटाउन के मैदान पर भारत ने पहली बार कोई टेस्ट जीतने में सफलता हासिल की।
आइए भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका की धरती पर जीते सभी टेस्ट मैचों पर एक नजर डालते हैं हैं।
आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका में भारत ने जीते हैं कुल 5 टेस्ट
भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है और 13 में शिकस्त झेली है।
दिलचस्प रूप से भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हो पाई है।
अब तक भारत ने अफ्रीकी सरजमीं पर 9 टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें से 7 गंवाई है और 2 ड्रॉ रही है।
पहली जीत
भारत ने 2006 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में जीता कोई टेस्ट
भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहला टेस्ट दौरा 1992 में किया था और उनके घर पर पहली जीत 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दर्ज की थी।
जोहानसबर्ग में हुए उस मुकाबले में श्रीसंत ने कुल 8 विकेट (5/40 और 3/59 रन) लिए थे। नतीजतन मेजबान टीम पहली पारी में 84 रन पर ढेर हो गई थी।
जीत के लिए मिले 402 रन का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम अपनी दूसरी पारी में 278 रन ही बना सकी थी।
दूसरी जीत
2010 में दर्ज की दूसरी जीत
दक्षिण अफ्रीका में भारत की दूसरी जीत 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आई।
डरबन में खेले गए उस मैच में भारत ने पहली पारी में 205 रन बनाए, जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम 131 रन पर सिमट गई थी।
दूसरी पारी में भारत ने 228 रन बनाए और जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी।
उस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने 38 और 96 रन के स्कोर किए थे।
तीसरी जीत
2018 में कोहली के नेतृत्व में जीता भारत
जनवरी 2018 में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जोहासबर्ग में 63 रन से जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के पास 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त थी, लेकिन मेहमान टीम ने कड़े संघर्ष में आखिरी मैच जीता।
उस मैच में जीत के लिए मिले 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 177 रन ही बना सकी थी।
जसप्रीत बुमराह ने उस मैच में कुल 7 विकेट लिए।
चौथी जीत
दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट जीतने वाले इकलौते कप्तान बने कोहली
भारत ने 2021-22 दौरे पर केवल एक टेस्ट जीता। वह सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाला तीसरा टेस्ट खेलने वाला देश बन गया। विशेष रूप से भारत ने प्रोटियाज टीम की 7 मैचों की जीत का सिलसिला समाप्त कर दिया था।
इसके साथ ही कोहली दक्षिण अफ्रीका में एक से अधिक टेस्ट जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान बने थे।
उस मैच में केएल राहुल ने अपनी पहली पारी में 123 रन बनाए थे।
5वीं जीत
2024 में केपटाउन में टेस्ट जीतने वाला पहला एशियाई देश बना भारत
भारत ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया।
जीत के लिए मिले 79 रन के छोटे से लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। महज 2 दिनों के भीतर ही मैच खत्म हो गया।
यह भारतीय टीम की केपटाउन के मैदान पर पहली टेस्ट जीत रही। इस मैच में बुमराह ने कुल 8 विकेट और मोहम्मद सिराज ने कुल 7 विकेट चटकाए।