न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 75 वनडे, जानिए किसका पलड़ा भारी
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप क्रिकेट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। पाकिस्तान में जहां 4 तो वहीं श्रीलंका में 9 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।
भारत एशिया कप का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा। यह मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जाएगा।
न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है।
आंकड़े
पाकिस्तान ने जीते 40 मैच
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच न्यूट्रल वेन्यू (दोनों देशों के घरेलू मैदान के अलावा) पर अब तक 75 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।
इसमें से भारतीय टीम ने जहां 33 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान ने 40 पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच श्रीलंका में कुल 3 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से भारत और पाकिस्तान ने 1-1 मैच जीता है। साथ ही 1 मैच बेनतीजा रहा है।
आंकड़े
दोनों देशों के बीच खेले गए 132 एकदिवसीय
भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 132 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 जीते हैं। 4 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच भारत में 30 वनडे खेले गए। इसमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 19 मैच जीते।
दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान में 27 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 14 जीते हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।