टी-20 विश्व कप: शुरु हुई टिकटों की बिक्री, मैदान में आ सकेंगे लगभग 70 प्रतिशत दर्शक
आगामी टी-20 विश्व कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरु कर दिया है। बीते रविवार से इस मेगा इवेंट के टिकटों की बिक्री शुरु कर दी गई। टिकटों की बिक्री शुरु होने के साथ ही यह साफ हो गया है कि UAE के सभी मैदानों में उनकी क्षमता के लगभग 70 प्रतिशत दर्शक मैच देखने आ सकेंगे।
फैंस की वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं- ICC CEO
ICC के कार्यकारी CEO ज्योफ एलार्डिस ने अपने बयान में कहा कि वे UAE और ओमान दोनों जगहों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फैंस की वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम अपने होस्ट BCCI, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट का शुक्रिया अदा करते हैं और साथ ही सुरक्षित माहौल में फैंस को आने देने के लिए सभी जगहों की घरेलू सरकारों के भी शुक्रगुजार हैं।"
कोविड को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं इंतजाम
ICC और होस्ट BCCI ने घरेलू सरकारों के साथ मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भी फैंस को इस मेगा इवेंट के लिए बुलाया जा सकता है। अबु धाबी स्टेडियम में जो घास वाली खुली जगह है उसके लिए अधिकतम चार लोगों के पॉड की व्यवस्था की गई है तो वहीं ओमान क्रिकेट ने 3,000 दर्शकों के स्वागत की व्यवस्था बना ली है।
उम्मीद है कि विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे दर्शक- जय शाह
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि UAE और ओमान दोनों जगहों पर टी-20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बीच किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "UAE और ओमान की सरकारों को फैंस की वापसी का रास्ता साफ करने के लिए मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा। मुझे भरोसा है कि विश्व के अलग-अलग हिस्सों से दर्शक अपनी-अपनी टीमों का समर्थन करने के लिए आएंगे। टिकट की बिक्री शुरु हो चुकी है।"
पिछले महीने लॉन्च हुआ था टी-20 विश्व कप का ऑफिशियल एंथम
पिछले महीने टी-20 विश्व कप के ऑफिशियल एंथम को लॉन्च किया गया था। इसे Live The Game नाम दिया गया है। इस एंथम में विराट कोहली, किरोन पोलार्ड, ग्लेन मैक्सवेल और राशिद खान के एनिमेशन वाले अवतारों को दिखाया गया है। एंथम को मशहूर भारतीय म्यूजिक डॉयरेक्टर अमित त्रिवेदी ने बनाया है। इस एनिमेटेड फिल्म में पूरी दुनिया के क्रिकेट के युवा फैंस को शामिल किया गया है और उन्हें टी-20 क्रिकेट से जुड़ा दिखाया गया है।