ICC की 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' में 6 भारतीय शामिल, रोहित शर्मा चुने गए कप्तान
इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 की 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' चुनी है। दिलचस्प रूप से इस टीम में सर्वाधिक 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। इस टीम का कप्तान रोहित को ही बनाया गया है। बता दें कि रोहित के नेतृत्व में बीते साल में भारत ने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल किया था और टीम उपविजेता रही थी। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है पूरी टीम
ICC ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को बीते साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में चुना है। विशेष रूप से इस टीम में चयनित हुए ज्यादातर खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। वनडे टीम ऑफ द ईयर: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, मार्को येन्सन, एडम जैम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।
शीर्षक्रम में इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
ICC ने अपनी टीम में रोहित, गिल और ट्रेविस हेड के रूप में अपने शीर्षक्रम का चुनाव किया है। रोहित ने बीते साल वनडे में 52 की औसत से 12,55 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक शामिल थे। गिल ने 2023 में 63.36 की औसत के साथ सर्वाधिक 1,584 रन अपने नाम किए थे। हेड ने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ शतक लगाया था।
ICC ने इन बल्लेबाजों का भी किया चुनाव
कोहली ने बीते साल 27 मैचों में 72.47 की औसत के साथ 1,377 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक शामिल थे। विश्व कप में 765 रन बनाने के चलते कोहली 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी रहे थे। कीवी बल्लेबाज मिचेल ने पिछ्ले साल 1,204 रन अपने नाम किए थे। विश्व कप में 69.00 की औसत से 552 रन बनाए थे। प्रोटियाज बल्लेबाज क्लासेन ने 2023 में 46.35 की औसत से 927 रन बनाए थे।
येन्सन और जैम्पा को भी मिला मौका
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज येन्सन ने 2023 में 20 वनडे खेले, जिसमें 29.96 की औसत से 33 विकेट चटकाए। उन्होंने विश्व कप में 9 मैचों में 17 विकेट और बल्लेबाजी में 157 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर जैम्पा ने बीते साल 20 वनडे में 26.3 की औसत से 38 विकेट लिए थे। विश्व कप में उन्होंने 22.39 की औसत के साथ 23 विकेट चटकाए थे और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इन भारतीय गेंदबाजों को मिली जगह
कुलदीप पिछले साल सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 30 वनडे में 20.48 की औसत से 49 विकेट लिए थे। सिराज ने 2023 में 25 वनडे खेले, जिसमें 20.68 की औसत से 44 विकेट अपने नाम किए थे। शमी ने 19 वनडे में 16.46 की औसत के साथ 43 विकेट अपने नाम किए थे। वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने महज 7 मैचों में 10.70 की औसत से सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए थे।
महिलाओं की 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा
ICC ने 2023 की महिलाओं की 'वनडे टीम ऑफ द ईयर' में ऑस्ट्रेलिया की सर्वाधिक 5 खिलाड़ियों को चुना गया है। इस टीम में कोई भी भारतीय खिलाडी का चुनाव नहीं हो सका है। श्रीलंका की चमारी अट्टापटु को टीम का कप्तान बनाया गया है। वनडे टीम ऑफ द ईयर: फोबे लिचफील्ड, चमारी अट्टापटु (कप्तान), ऐलिस पेरी, अमेलिया केर, बेथ मूनी, नेट साइवर ब्रंट, एश गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, नादिन डी क्लर्क, ली ताहुहू और नाहिदा अख्तर।