रोहित शर्मा ने सर्वाधिक वर्ष वनडे में 50+ औसत से बनाए हैं रन, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस साल वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा है। हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में वह दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 54.27 की औसत और 125.95 की स्ट्राइक रेट से 11 मुकाबलों में 597 रन बनाए। रोहित ने इस साल 27 वनडे की 26 पारियों में 52.29 की औसत से 1,255 रन बनाए। रोहित का वनडे में सर्वाधिक वर्ष (10) 50 से ज्यादा औसत रहा है।
दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली
वनडे में सबसे ज्यादा साल 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करने वाले अन्य क्रिकेटर्स की सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (9) हैं। इस फेहरिस्त में तीसरे पर संयुक्त रूप से महेंद्र सिंह धोनी, रॉस टेलर और एबी डिविलियर्स हैं। सभी ने 8-8 बार यह कारनाम किया है। इसके अलावा चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और माइकल बेवन हैं, जिन्होंने 7-7 बार ऐसा किया।
वनडे में कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 जून, 2007 को अपने वनडे करियर की शुरूआत करने वाले रोहित ने अब तक 262 वनडे खेले हैं। इस दौरान 2534 पारियों में उन्होंने 49.12 की औसत और 91.97 की स्ट्राइक रेट से 10,709 रन बनाए हैं। उन्होंने 55 अर्धशतक के साथ ही 31 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन का रहा है। वह वनडे में 3 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं।