5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो IPL 2023 में कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। कई नई प्रतिभाएं हर साल IPL में शानदार प्रदर्शन करती है और भारतीय टीम में शामिल होने के लिए दस्तक देती है। इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और उनसे काफी उम्मीदें भी हैं। ऐसे ही 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
मुकेश कुमार को दिल्ली ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। फर्स्ट क्लास करियर में मुकेश ने 39 मैच खेले हैं और 149 विकेट झटके हैं। उन्होंने 21.55 की औसत और 2.70 की इकॉनमी से अपना जलवा बिखेरा है। मुकेश ने 23 टी-20 मैचों में 7.20 की इकॉनमी और 23.68 की औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट रहा है।
नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगाए थे लगातार 5 शतक
नारायण जगदीशन को IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 90 लाख रुपये में खरीदा था। वह इससे पहले CSK की ओर से खेल चुके हैं। जगदीशन ने IPL में कुल 7 मैच खेले हैं और 73 रन बनाए हैं। पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला खूब चला था और उन्होंने लगातार 5 शतक लगा दिए थे। उन्होंने टी-20 क्रिकेट के 51 मैच में 32.24 की औसत से 1,064 रन बनाए हैं।
अभिषेक शर्मा से सनराइजर्स हैदराबाद को है काफी उम्मीदें
अभिषेक शर्मा IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं। पिछले साल टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पंजाब के रहने वाले अभिषेक अब तक 36 IPL मुकाबला खेल चुके हैं और 23.82 की औसत से 667 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.29 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 30.57 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में भी वह अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
रजत पाटीदार का IPL रिकॉर्ड रहा है शानदार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए IPL में खेलने वाले रजत पाटीदार ने लीग में मिले मौकों का खूब फायदा उठाया है। इसी के कारण उन्हें भारतीय टीम से भी बुलावा आया था, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए थे। रजत ने IPL में अब तक 12 मैच खेले हैं और 40.4 की औसत से 404 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 144.29 का रहा है।
यशस्वी जायसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80.21 की औसत से बनाए हैं रन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने IPL में 23 मैच खेले हैं और 23.78 की औसत से 547 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134.73 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। 21 साल के यशस्वी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80.21 की औसत और 9 शतक की मदद से 15 मैच में 1,845 रन बनाए हैं। जोस बटलर के साथ उनकी सलामी जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है।