टी-20 विश्व कप: इन दिग्गज खिलाड़ियों को उनके देश ने टीम में नहीं चुना
टी-20 विश्व कप के लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। कई युवा खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है तो वहीं कई खिलाड़ियों ने सालों बाद अपनी-अपनी टी-20 टीम में वापसी की है। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जो टी-20 क्रिकेट के दिग्गज हैं, लेकिन उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया है। एक नजर उन पांच दिग्गजों पर जिन्हें टी-20 विश्व कप के लिए मौका नहीं मिला है।
BCCI ने दिया धवन को आराम
भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम के अलावा रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं दी है। टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था कि धवन को आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबज धवन ने 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग 28 की औसत के साथ 1,759 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 92 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 11 अर्धशतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम में नहीं मिली डू प्लेसी को जगह
37 साल के पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते समय कहा था कि उनका लक्ष्य लगातार होने वाले दोनों टी-20 विश्व कप को खेलने का है, लेकिन उन्हें विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है। इस साल कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेलने वाले डू प्लेसी ने 50 मुकाबलों में 1,528 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर टी-20 में उन्होंने 6,448 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं।
टी-20 के सबसे सफल स्पिनर को नहीं दिया वेस्टइंडीज ने मौका
2012 टी-20 विश्व कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहकर वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने वाले सुनील नरेन इस बार कैरेबियन टीम का हिस्सा नहीं हैं। 33 साल के नरेन ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच खेला था। नरेन अब तक 371 टी-20 मुकाबलों में 411 विकेट ले चुके हैं। वह टी-20 क्रिकेट में 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते स्पिन गेंदबाज हैं।
न्यूजीलैंड ने किया टेलर को बाहर
न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 18,054 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को न्यूजीलैंड ने अपनी विश्व कप टीम में जगह नहीं दी है। 37 वर्षीय टेलर ने नवंबर 2020 के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। टेलर ने टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाए हैं। कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 292 मैचों में 6,429 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं।
हेनरिक्स ने मिस किया विश्व कप टिकट
34 साल के हेनरिक्स एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, लेकिन 2009 में शुरु होने के बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अधिक सफल नहीं हो पाया है। हेनरिक्स ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में वापसी की थी, लेकिन विश्व कप का टिकट हासिल नहीं कर सके। हेनरिक्स ने 226 टी-20 मैचों में 4,142 रन बनाने के अलावा 112 विकेट भी लिए हैं। टी-20 में वह 19 अर्धशतक लगा चुके हैं।