IPL 2023 में अंतिम बार खेलते दिखाई दे सकते हैं ये 5 बड़े दिग्गज खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है जो 28 मई तक खेला जाएगा। दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग में भाग लेने वाली सभी टीमें एक बार फिर से खिताब के लिए एक-दूसरे से टकराती हुई नजर आएंगी। टी-20 के लिए खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक होता है। कुछ टीमों में उम्रदराज खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका यह अंतिम IPL संस्करण हो सकता है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
उमेश यादव अगले साल हो जाएंगे 37 के
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव इस साल 36 साल के हो जाएंगे। ऐसे में बेहद कम संभावना नजर आती है कि अगले IPL में भाग ले पाएंगे। उमेश ने 133 IPL मैचों में 29.02 की गेंदबाजी औसत और 8.37 की इकॉनमी रेट से अब तक 135 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/23 का रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैच में 7.06 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए थे।
मोईन अली के लिए अपनी फिटनेस बरकरार रखा पाना होगी बड़ी चुनौती
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली भी इस साल अपना अंतिम IPL सीजन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसकी वजह ये है कि अगले सीजन तक उनकी उम्र 37 साल की हो जाएगी। ऐसे में उनके लिए अपनी फिटनेस बरकरार रख पाना बड़ी चुनौती होगी। मोईन ने 44 IPL मैच में 143.99 की स्ट्राइक रेट से 910 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6.79 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
अगले साल 38 के हो जाएंगे डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के अगले IPL में खेलने की संभावना लगभग न के बराबर है। वह खुद भी अगले 1 साल के दौरान संन्यास लेने के संकेत दे चुके हैं। इसकी बड़ी वजह ये है कि वह अगले साल 38 की उम्र पा लेंगे, ऐसे में उनके लिए चुनौतियां और कठिन होंंगी। वार्नर 162 IPL मैच में 42.01 की औसत और 140.69 की स्ट्राइक रेट से 4 शतकों के सहारे 5,881 रन बना चुके हैं।
फाफ डु प्लेसिस अगले साल हो जाएंगे 40 के
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की बढ़ती उम्र उनके अगले IPL खेलने के बीच बाधा बन सकती है। अगले साल वह 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका टीम में जगह बनाए रख पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। डु प्लेसिस 116 IPL मैच में 34.37 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से 3,403 रन बना चुके हैं। 96 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके बल्ले से 25 अर्धशतक भी निकले हैं।
अगले साल शाकिब का खेलना होगा बेहद चुनौतीपूर्ण
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बढ़ती उम्र के साथ भी अपनी प्रासंगिकता बरकरार रखे हुए हैं। अगले IPL तक उनकी उम्र 36 की हो जाएगी। ऐसे में उनके लिए आगे खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। वह अब तक 71 IPL मैच में 19.82 की औसत और 124.49 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वह 7.44 की इकॉनमी रेट से अब तक 63 विकेट भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 3/17 का रहा है।