IPL इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा हासिल की गई पांच यादगार जीत
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक है। यह इकलौती टीम है जिसने सबसे ज़्यादा आठ बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इसके अलावा CSK हर सीजन प्लेऑफ तक पहुंचने वाली भी इकलौती टीम है। तीन बार IPL खिताब जीत चुकी CSK ने 10 सीजन में कई रोमांचक मुकाबले खेले हैं। एक नजर डालते हैं IPL में CSK की पांच यादगार जीत पर।
जब पहली बार CSK ने जीता IPL खिताब
2010 IPL के फाइनल में CSK का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK 67 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। सुरेश रैना ने 35 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाकर उन्हें 168/5 के स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए सचिन तेंदुलकर (48) ने सबसे ज़्यादा रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 146 रन ही बना सकी। मुरलीधरन ने चार ओवर में केवल 17 रन खर्च किए और एक विकेट झटका।
जब रसेल पर भारी पड़े बिलिंग्स
दो सीजन के बैन के बाद 2018 में वापसी कर रही CSK ने KKR को रोमांचक मुकाबले में हराया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR के लिए आंद्रे रसेल ने मात्र 36 गेंदों में 88 रन बना डाले और उनकी टीम ने 202/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में CSK ने 17वें ओवर तक 155 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में 56 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
अल्बी मोर्कल ने जिताया CSK को रोमांचक मुकाबला
2012 IPL के मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में CSK ने फाफ डू प्लेसी (71) की बदौलत खुद को मैच में बनाए रखा था। CSK को 12 गेंदों में 43 रनों की जरूरत थी। विराट कोहली 19वां ओवर फेंकने आए और अल्बी मोर्कल ने उनके ओवर में 28 रन जड़ दिए। आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत होने पर CSK ने आखिरी गेंद पर मैच जीता था।
वाटसन ने जिताया CSK को खिताब
2018 सीजन CSK के लिए काफी खास रहा क्योंकि वे दो साल के बैन के वापसी कर रहे थे और उन्होंने फाइनल में जगह बना ली थी। सनराइजर्स ने पूरे सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फिर फाइनल में उन्होंने CSK को 179 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK के लिए शेन वाटसन ने 57 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए और टीम को खिताब जिता दिया।
जब धोनी ने दिलाई अपनी टीम को जीत
IPL 2013 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने CSK के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। जवाब में CSK ने 14वें ओवर तक 99 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर मौजूद थे और उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। धोनी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए थे।