अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे इतिहास में 5 सबसे कम टीम स्कोर
बीते मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 142 रन से करारी शिकस्त दी। उस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 59 रन पर ही ढेर हो गई। यह उनके वनडे इतिहास का दूसरा सबसे कम टीम स्कोर बन गया है। इस बीच अफगान टीम के 5 सबसे कम टीम स्कोर के बारे में जानते हैं।
अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, 58 रन
अफगान टीम का 50 ओवर प्रारूप में सबसे कम स्कोर 58 रन है। ये उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 में दर्ज किया था। शारजाह में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 176 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान महज 16.1 ओवर में ही ढेर हो गई थी। उस मुकाबले में जिम्बाब्वे के ल्यूक जोंग्वे ने 5 विकेट लिए थे और अफगानिस्तान के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, 59 रन
बीते मंगलवार को अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए मिले 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 रन बनाकर सिमट गई। हंबनहोटा में खेले गए मैच में अफगान टीम से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। अफगान टीम के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खेल सके। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 5 विकेट लेते हुए विपक्षी टीम को सस्ते में समेट दिया।
अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, 63 रन
2015 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अफगान टीम सभी विकेट खोकर 63 रन ही बना सकी थी। अबुधाबी में खेले गए उस मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 18.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी। उस मैच में अफगानिस्तान से उस्मान घनी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए थे। स्कॉटलैंड से जोश डेवी ने 6 विकेट लिए थे।
अफगानिस्तान बनाम केन्या, 88 रन
अफगानिस्तान का चौथा सबसे कम स्कोर 88 रन है, जो केन्या के खिलाफ 2010 में आया था। नैरोबी में खेले गए उस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। जवाब में अफगान टीम महज 27.5 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। अफगानिस्तान से नूर अली जादरान ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे। केन्या से नहेमायाह ओधिअम्बो ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।
अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, 104 रन
2012 में डबलिन में खेले गए मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 59 रन से हराया था। उस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानी बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 104 रन पर ही सिमट गई थी। अफगानिस्तान से नजीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 24 रन बनाए थे।