IPL: इन भारतीय खिलाड़ियों और उनके रिकार्ड्स को शायद नही जानते होंगे आप!
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12 सफल संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है और यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है। इस लीग में काफी बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और उनके बारे में लगभग सबको ही पता है। हालांकि, लीग में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनके बारे में बेहद कम लोगों को पता है। एक नजर ऐसे ही पांच बेहद कम मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड्स पर।
इस ऑलराउंडर के नाम है बेस्ट स्ट्राइक-रेट का रिकॉर्ड
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बालाचंद्रा अखिल ने IPL का पहला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ सात गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए थे और 16 गेंदों में 25 रनों की जरूरत के समय RCB को जीत दिलाई थी। कम से कम 25 रन की पारी के हिसाब से अखिल (385.71) सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट रखने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
अब्दुल्ला के नाम है बेस्ट बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड
बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने IPL में गेंद की बजाय बल्ले से एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने IPL की 13 पारियों में 88 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 44 का रहा है। कम से कम 10 पारियों के हिसाब से अब्दुल्ला सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। IPL में खेले कुल 49 मैचों में अब्दुल्ला ने 40 विकेट चटकाए हैं।
विजय ने लगाए हैं एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के
तमिलनाडु के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय IPL की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विजय ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए थे। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके विजय 103 IPL मैचों में दो शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 2,587 रन बना चुके हैं।
इस ऑलराउंडर के नाम है बेस्ट गेंदबाजी स्ट्राइक रेट
हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 29 वर्षीय ऑलराउंडर आशीष रेड्डी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी स्ट्राइक रेट रखने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। रेड्डी ने 31 IPL मैचों में 14.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 18 विकेट हासिल किए हैं। कम से कम 250 गेंदें फेंकने के बाद रेड्डी सबसे बेहतरीन भारतीय और ओवरआल टूर्नामेंट के दूसरे सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट रखने वाले गेंदबाज हैं। रेड्डी ने आखिरी बार 2016 में IPL खेला था।
गोपाल के नाम है बेस्ट गेंदबाजी औसत का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का IPL गेंदबाजी औसत 19.39 का है। कम से कम 250 गेंद फेंकने के मामले में गोपाल सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत रखने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। 2014 में IPL डेब्यू करने वाले गोपाल ने अब तक 31 मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने IPL में 15.5 की स्ट्राइक रेट के साथ विकेट हासिल किए हैं।