वनडे विश्व कप 2023: विराट कोहली टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, जानिए आंकडे
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। 10 टीमों के बीच रोचक खिताबी संघर्ष होने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट टीम इस आयोजन में सबसे बड़े दावेदार के रूप में मैदान में उतरेगी। टूर्नामेंट में भारत की सफलता काफी हद तक अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। कोहली रन बनाने के अलावा गेंदबाजों का मनोबल तोड़ना भी बखूबी जानते हैं। आगामी विश्व कप में कोहली कुछ अहम रिकॉर्ड बना सकते हैं।
ICC टूर्नामेंट में 3,000 रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज बनने के करीब
कोहली को ICC के सफेद गेंद टूर्नामेंट में 3,000 रन पूरे करने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए 300 रनों की जरूरत है। फिलहाल उनके नाम 66 मैचों में 64.28 की शानदार औसत के साथ 2,700 रन दर्ज हैं। उनके खाते में 2 शतक और 25 अर्धशतक भी जुड़े हुए हैं। इस सूची में कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर (2,719), महेला जयवर्धने (2,858), कुमार संगाकारा (2,876) और क्रिस गेल (2,942) ही हैं।
लक्ष्य का पीछा करने में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
कोहली का वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार है। लक्ष्य का पीछा करने के मामले में उनका कोई जवाब ही नहीं है। कोहली के कुल वनडे रन (13,083) में से 7,440 रन (64.13 औसत) लक्ष्य का पीछा करते हुए आए हैं। तेंदुलकर (8,720) के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 7,500 रन बनाने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने के लिए कोहली को केवल 60 और चाहिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली 18 से अधिक शतक (26 शतक) लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन
कोहली को श्रीलंका के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 70 रनों की जरूरत है। वह तेंदुलकर (5,108) के बाद यह गौरव हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 34 वर्षीय खिलाड़ी के नाम वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ 64.42 के औसत से 3,930 रन दर्ज हैं। इसमें 15 शतक और 17 अर्धशतक भी शामिल हैं। भारत और श्रीलंका ग्रुप चरण में 2 नवंबर को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।
वनडे में 150 छक्के पूरे करने के करीब
कोहली वनडे क्रिकेट प्रारूप में 150 छक्के पूरे करने से सिर्फ 8 हिट ही दूर हैं। कोहली 8 और छक्के लगाते ही रोहित शर्मा (292), महेंद्र सिंह धोनी (229), तेंदुलकर (195), सौरव गांगुली (190) और युवराज सिंह (155) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। विशेष रूप से 2023 में कोहली ने 16 वनडे मैचों में 15 छक्के लगाए हैं। उनमें से 8 तो एक ही पारी में आए हैं।
150 कैच पूरे करने के नजदीक कोहली
कोहली बल्ले से धमाल मचाने के अलावा अपनी फील्डिंग क्षमता से भी विश्व कप में अहम छाप छोड़ सकते हैं। वह वनडे में भारत के लिए 150 कैच पूरे करने से सिर्फ 5 कैच ही दूर हैं। कोहली का कैच प्रति पारी अनुपात 0.52 का है। वह महेला जयवर्धने (212), रिकी पोंटिंग (160) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) के बाद गैर विकेटकीपर के रूप में 150 वनडे कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।