भारतीय क्रिकेट टीम की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 सबसे बड़ी जीत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले टी-20 मैच में 2 विकेट से हराया।
इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल किया।
यह अब तक के इतिहास में भारतीय टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत साबित हुई।
आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत की 5 सबसे बड़ी जीत के बारे में जानते हैं।
#1
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
आरोन फिंच की 89 रनों की उम्दा पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 2013 में राजकोट में खेले गए टी-20 मैच में भारत के खिलाफ 201/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में भारत ने तेज शुरुआत की, लेकिन 9 ओवर के अंदर 3 विकेट खो दिए। इसके बाद युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला और विपक्षी गेंदबाजी की खूब पिटाई की।
उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए और भारत ने 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
#2
न्यूजीलैंड बनाम भारत, 2020
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में ऑकलैंड में खेले गए मैच में 204 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट सस्ते में खो दिया था।
उसके बाद विराट कोहली (45) और केएल राहुल (57) ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। हालांकि, दोनों बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में 58* रनों की आतिशी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
#3
भारत बनाम श्रीलंका, 2009
2009 में मोहाली में खेले गए मैच में युवराज के आलराउंड प्रदर्शन के चलते भारत ने श्रीलंका पर जीत दर्ज की।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/7 का स्कोर बनाया था, जिसमें युवराज ने उम्दा गेंदबाजी (3/23) की थी।
जवाब में वीरेंद्र सहवाग (64) और महेंद्र सिंह धोनी (46) ने अच्छी पारियां खेली।
अंत में युवराज ने 25 गेंदों पर 60* रन की पारी खेलकर भारत को 19.1 ओवर में जीत दिला दी।
#4
भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2019
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में हैदराबाद में खेले गए टी-20 में 208 रनों का पीछा करते हुए कोहली ने यादगार पारी खेली।
उस मैच में कैरेबियाई गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने तत्कालीन भारतीय कप्तान कोहली के खिलाफ स्लेजिंग की थी।
उसके बाद कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 94* रन बना दिए।
उनके अलावा केएल राहुल ने भी 40 गेंद में 62 रन की पारी खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
#5
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले।
जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रुतुराज गायकवाड़ डायमंड शून्य पर आउट हो गए, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जयसवाल ने 8 गेंद में 21 रन बनाए।
इसके बाद ईशान किशन (58) और सूर्यकुमार (80) ने भारत का संघर्ष जारी रखा और अंत में रिंकू ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया।