IPL में विराट कोहली द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली ने शुरुआती दो सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में काफी बदलाव लाया है। फिलहाल कोहली IPL में खेले 177 मैचों में 5,412 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन परियां खेली हैं। आइए एक नजर डालते हैं कोहली द्वारा IPL में खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर।
IPL में कोहली का सर्वोच्च स्कोर
विराट कोहली IPL 2016 में अदभुत फॉर्म में थे और उन्होंनेे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ IPL में अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB के लिए कोहली ने 50 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और आठ छक्के लगाए जिसकी बदौलत बारिश से प्रभावित 15 ओवरों के मुकाबले में ही RCB ने 211 रन बना डाले।
कोहली ने की सनराइजर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई
IPL 2013 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी RCB ने 47 के स्कोर पर ही मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कोहली ने 47 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 17.4 ओवरों में ही सात विकेट से जीत दिला दी।
डिविलियर्स के साथ की 200+ रनों की साझेदारी
IPL 2015 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने चौथे ओवर में 20 के स्कोर पर गेल का विकेट गंवाया। इसके बाद कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ 215 रनों की साझेदारी की और RCB ने 235/1 का स्कोर खड़ा किया। एबी डिविलियर्स ने 59 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए तो वहीं कोहली ने 50 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर उनका बेहतरीन तरीके से साथ दिया।
मुंबई के खिलाफ अकेले डटे रहे कोहली
IPL 2018 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (94) की शानदार पारी की बदौलत 213/6 का स्कोर खड़ा किया था। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी RCB ने 12वें ओवर तक 86 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। ओपनिंग करने आए कप्तान विराट कोहली एक छोर संभालकर खड़े थे और उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी टीम को 46 रनों की हार झेलनी पड़ी थी।
एक बार 200+ की साझेदारी में शामिल हुए कोहली
IPL 2012 के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 11 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। कोहली ने दूसरे विकेट के लिए क्रिस गेल के साथ मिलकर 204 रनों की साझेदारी की और उनकी टीम ने 215/1 का स्कोर बनाया। गेल ने 62 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेलकर उनका साथ दिया।