भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्या रहाणे की जगह ले सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे की भारतीय टीम में जगह मुश्किल में दिख रही है। टेस्ट क्रिकेट की उप-कप्तानी से हटाए जा चुके रहाणे का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या रहाणे की जगह किसी अन्य बल्लेबाज को मौका देने का समय आ गया है। आइए एक नजर डालते हैं उन चार बल्लेबाजों पर जो टेस्ट टीम में रहाणे की जगह ले सकते हैं।
कैसा रहा है हालिया सीरीजों में रहाणे का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहाणे ने तीन टेस्ट मैचों में 22.66 की औसत के साथ केवल 136 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तानी करने वाले रहाणे केवल 39 रन बना सके थे और फिर बाहर कर दिए गए थे।
विहारी हैं रहाणे की जगह पाने के सबसे बड़े हकदार
हनुमा विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के लिए नहीं चुना गया था और फिर उन्हें इंडिया-A के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेजा गया था। वहां उन्होंने 54, 72*, 63 और 13* के स्कोर भी बनाए थे। हालांकि, विहारी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल एक टेस्ट खेलने का मौका मिला। चोटिल विराट कोहली की जगह दूसरा टेस्ट खेलने वाले विहारी ने 20 और 40* के स्कोर बनाए थे।
अय्यर ने दिए हैं मध्यक्रम को अपना बनाने के संकेत
यदि भारतीय टीम तीन नंबर के लिए अब भी चेतेश्वर पुजारा के साथ जाने का निर्णय लेती है तो फिर प्लेइंग इलेवन में केवल पांच नंबर की जगह ही खाली रहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने 105, 65, 18 और 14 रनों की पारी खेलकर खुद को इस नंबर के लिए उचित बताने की कोशिश की थी। अय्यर अभी युवा हैं और वह लंबे समय तक सेवा दे सकते हैं।
मध्यक्रम में भी अच्छे साबित हो सकते हैं गिल
22 साल के शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 10 टेस्ट में 32.82 की औसत के साथ 558 रन बना चुके गिल ने अधिकतर मैच ओपनर के तौर पर खेले हैं। फिलहाल रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भारत के लिए ओपनिंग के पहले विकल्प हैं। ऐसे में गिल को मध्यक्रम में रहाणे की जगह भी मौका दिया जा सकता है।
सूर्या का भी कराया जा सकता है टेस्ट डेब्यू
भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स डेब्यू कर चुके सूर्यकुमार यादव भी टेस्ट टीम में आने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। सूर्यकुमार ने 77 फर्स्ट-क्लास मैचों में 44.01 की औसत के साथ 5,326 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 14 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके सूर्यकुमार टॉप ऑर्डर से लेकर लोवर ऑर्डर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। ऐसे में उन्हें भी रहाणे की जगह मौका दिया जा सकता है।