
जो रूट ने की सचिन तेंदुलकर के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, राहुल द्रविड़ को पछाड़ा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज 2023 में जो रूट ने शानदार प्रदर्शन किया है।
टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में वह 370 से ज्यादा रन बना चुके हैं और 6 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
वह एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार 300 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। दोनों ही बल्लेबाजों ने 19-19 बार ऐसा किया।
आंकड़े
जो रूट का टेस्ट में प्रदर्शन
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 300+ रन बनाने वाले अन्य बल्ल्लेबाजों में ब्रायन लारा (18), राहुल द्रविड़ (18), रिकी पोंटिंग (17) और एलिस्टर कुक (17) शामिल हैं।
रूट ने अपने करियर में अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 247 पारियों में उन्होंने 50.38 की औसत और 56.75 की स्ट्राइक रेट से 11,386 रन बनाए।
टेस्ट में उन्होंने 60 अर्धशतक और 30 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 60 विकेट भी अपने नाम किए हैं।