रणजी ट्रॉफी 2024: राहुल तेवतिया ने जड़ा अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक, जानिए आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2024 में एलीट ग्रुप-A के मैच में हरियाणा क्रिकेट टीम के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक (144) जड़ा। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा। उन्होंने तीसरे दिन 51 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए उसे शतक में तब्दील कर दिया। उनकी पारी की बदौलत ही हरियाणा की टीम पहली पारी में 509 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। आइए तेवतिया की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रहे तेवतिया की पारी और साझेदारी?
हरियाणा का स्कोर जब 247/5 का था, तब तेवतिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। उसके कुछ देर बाद ही कप्तान अशोक मेनारिया भी 271 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तेवतिया ने स्थिति के अनुसार पारी को आगे बढ़ाया और पहले दिन सुमित कुमार के साथ 67 रन जोड़कर नाबाद रहे। दूसरे दिन तेवतिया मजबूत दिखे और कुमार के साथ मिलकर 158 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि, दोनों 496 के स्कोर पर आउट हो गए।
मौजूदा रणजी सीजन में 44.33 की औसत से रन बना रहे हैं तेवतिया
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 13वां मैच खेल रहे तेवतिया के नाम अब लगभग 20 की औसत से 456 रन हैं। इससे पहले, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 64 रन की एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली थी। झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उनकी पारी में 24 चौके और एक छक्का शामिल था। मौजूदा रणजी सीजन में उनके नाम 6 मैचों में 44.33 की औसत से 266 रन हैं। उनके दोनों 50+ स्कोर भी इसी सीजन में आए हैं।
तेवतिया ने गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल
हरियाणा को 509 रन पर आउट करने के बाद झारखंड को लय हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और उसका स्कोर 119/9 है। जयंत यादव ने 35 रन देकर 4 और सुमित ने 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। तेवतिया ने भी गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए अपनी दूसरी ही गेंद पर विकेट झटक लिया। यह दिन का आखिरी ओवर था। अब उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 30 विकेट हो गए हैं।