टी-20 विश्व कप 2021: इस बार इन खिलाड़ियों ने जीते अवार्ड्स
बीते रविवार को टी-20 विश्व कप 2021 के खिताब को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। पांच बार एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 प्रारूप में चैंपियन बना। आइए जानते हैं इस विश्व कप में किस खिलाड़ी ने कौन सा अवार्ड हासिल किया है।
मार्श बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
जीत के लिए मिले 173 रनों का पीछा करते हुए मार्श ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक सिर्फ 31 गेंदों में पूरा किया और जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। मार्श ने डेविड वार्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन की शानदार साझेदारी भी की। मार्श ने 50 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली।
वार्नर बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
डेविड वार्नर ने फाइनल में 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद इस स्टार ओपनर ने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावित किया। इस विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक रन (289) बनाने वाले बल्लेबाज रहे वार्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया है। वह विश्व कप 2010 में केविन पीटरसन (इंग्लैंड) के बाद विजेता टीम से यह पुरस्कार जीतने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
बाबर ने बनाए सर्वाधिक रन
पाकिस्तान के बाबर आजम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह मैचों में 60.60 की अविश्वसनीय औसत से 303 रन बनाए। वार्नर (289), मोहम्मद रिजवान (281) और जोस बटलर (269) जैसे खिलाड़ी इस सूची में बाबर से पीछे रहे। विश्व कप के दौरान बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,500 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने थे। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था।
बाबर ने बतौर कप्तान टी-20 विश्व कप में लगाए तीन अर्धशतक
सुपर-12 चरण में नामीबिया के खिलाफ अपनी शानदार पारी के बाद बाबर टी-20 विश्व कप में तीन अर्द्धशतक बनाने वाले पहले कप्तान बने थे। टूर्नामेंट में उनके स्कोर - 68*, 9, 51, 70, 66 और 39 रहे थे।
हसरंगा ने हासिल किए सर्वाधिक विकेट
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 2021 टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। लेग स्पिनर ने आठ मैचों में 9.75 की घातक औसत से 16 विकेट झटके। हसरंगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल में टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने थे। वह टी-20 विश्व कप में ब्रेट ली (2007) और कर्टिस कैंपर (2021) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी हैं।