अंडर-19 विश्व कप फाइनल: जानें भारत-बांग्लादेश की संभावित टीमें और पिच रिपोर्ट समेत पूरी जानकारी
2020 अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार, 09 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से पोचटेफस्ट्रम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है। भारत रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर सकता है। पढ़िए मैच प्रीव्यू।
जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल व पिच रिपोर्ट
अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला सेनवेस पार्क में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में अभी तक इस मैदान पर गेंदबाज़ों को मदद मिली है। इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीता था। टॉस जीतने वाली टीम फाइनल के दबाव और पिच के लिहाज़ से पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार वहां सुबह के वक्त 50 फीसद बारिश की संभावना है, लेकिन उसके बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने इसी ग्राउंड पर पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयस्वाल अपनी फॉर्म को फाइनल मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे। कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा और आकाश सिंह के ज़िम्मे ही तेज़ गेंदबाज़ी रहेगी। वहीं, स्पिन विभाग रवि बिश्नोई और अथर्व अंकोलकर के कंधो पर रहेगी।
परवेज़ हुसैन और तनज़ीद हसन कर सकते हैं पारी की शुरुआत
बांग्लादेश के लिए फाइनल मुकाबले में परवेज़ हुसैन और तनज़ीद हसन की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले महमुदुल हसन अपनी फॉर्म को फाइनल मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे। लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ शोरिफुल इस्लाम एक बार फिर तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई कर सकते हैं। वहीं, हसन मुराद और लेफ्ट आर्म स्पिनर रकीबुल हसन के ज़िम्मे स्पिन विभाग रहने की उम्मीद है।
भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयस्वाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), सिद्देश वीर, अथर्व अंकोलकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह। बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- परवेज़ हुसैन, तनज़ीद हसन, महमुदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदय, शहादत हुसैन, अकबल अली (कप्तान और विकेटकीपर), शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनज़ीम हसन शाकिब और हसन मुराद।
India vs Bangladesh: Dream XI and TV Info
बल्लेबाज़- यशस्वी जयस्वाल (कप्तान), प्रियम गर्ग, तौहीद ह्रदय और महमुदुल हसन जॉय। विकेटकीपर- ध्रुव जुरैल और अकबर अली। ऑलराउंडर- शमीम हुसैन। गेंदबाज़- अथर्व अंकोलकर, रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी और शोरिफुल इस्लाम। भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क 3 पर देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इसे हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।