विश्व कप 2019: ख्वाजा-स्टोइनिस की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श
2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण 2019 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ख्वाजा विश्व कप के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हो गए थे। साथ ही अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी चोटिल हो गए हैं। स्टोइनिस का भी सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है। जानिए पूरी खबर।
जस्टिन लैंगर ने दी उस्मान ख्वाजा के विश्व कप से बाहर होने की जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "ख्वाजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इससे उबरने में उनको तीन से चार हफ्ते लग सकते हैं। हमें उन्हें एशेज के लिए तैयार करने में कड़ी मेहनत करनी होगी।" उन्होंने आगे कहा, "शॉन की तरह मैं ख्वाजा के लिए भी काफी दुखी हूं। क्योंकि वह भी अब विश्व कप का सेमीफाइनल खेलने से चूक गए।" बता दें कि चोट के कारण शॉन मार्श पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे ख्वाजा
बीते शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए 2019 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ख्वाजा अपनी छह रनों पर चोटिल हो गए। जिसके बाद वह वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, उसके बाद वह आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए, लेकिन 18 रनों पर रबाडा की गेंद पर आउट हो गए।
उस्मान ख्वाजा की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े मैथ्यू वेड
2019 विश्व कप में 316 रन बनाने वाले ख्वाजा की जगह घरेलू क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम से कवर के रूप में जुड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए 2017 में आखिरी वनडे खेलने वाले वेड ने 94 वनडे मैचों में 25.75 की औसत से 1,777 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वेड ने ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए पिछले चार वनडे मैचों में 355 रन बनाए हैं।
एक बार फिर मार्कस स्टोइनस को हुआ साइड स्ट्रेन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ही हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनस को साइड स्ट्रेन (मांसपेशियों में खिचांव) हो गया था। जिसके बाद उनका भी सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तय नहीं माना जा रहा है। हालांकि, स्टोइनिस के कवर के रूप में ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम के साथ जुड़ गए हैं। बता दें कि स्टोइनिस को इससे पहले भी 2019 विश्व कप में साइड स्ट्रेन हुआ था, जिसके बाद वह दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे।
11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 10 रनों से हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।