श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने किया खुलासा, IPL के लिए दो टीमों ने किया है सम्पर्क
क्या है खबर?
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए उनसे दो टीमों ने सम्पर्क किया है। हसरंगा ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
बता दें IPL 2021 के बचे हुए सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी तय है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
IPL में खेलने का मौका मिलना बड़ी बात है- हसरंगा
दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के साथ यूट्यूब चैनल में हुई बातचीत के दौरान हसरंगा ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन के बाद IPL की दो टीमों ने उन पर दिलचस्पी दिखाई है।
इस बारे में उन्होंने कहा, "भारत के खिलाफ सीरीज के बाद IPL की दो टीमों ने मुझसे संपर्क किया है। IPL में खेलने का मौका मिलना बड़ी बात है और एक दिन IPL में खेलना मेरा सपना है।"
प्रदर्शन
ऐसा रहा हसरंगा का हालिया प्रदर्शन
पिछले महीने हुई टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने भारत को अपने घर पर 2-1 से हराया था, जिसमें हसरंगा ने उपयोगी प्रदर्शन किया था।
हसरंगा ने भारत के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में तीन मैचों में 9.57 की औसत से सात विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.58 का रहा था।
दूसरी तरफ बल्ले से हसरंगा ने 131.8 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए थे।
जानकारी
गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं हसरंगा
24 वर्षीय हसरंगा ने अब तक 22 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.45 की औसत से 33 विकेट ले लिए हैं। वह मौजूदा ICC टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान के गेंदबाज हैं।
बयान
अभी हसरंगा को लेकर नहीं आया है कोई आधिकारिक बयान
अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि कौन सी IPL टीम ने हसरंगा पर दिलचस्पी दिखाई है।
हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार हसरंगा से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सम्पर्क किया है लेकिन अभी तक कुछ भी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।
बता दें इससे पहले RCB से हसरंगा के हमवतन इसुरु उडाना IPL 2020 में खेलते हुए नजर आए थे लेकिन उन्हें इस सीजन से पहले ही टीम ने रिलीज कर दिया था।
IPL 2021
BCCI ने दी बबल टू बबल ट्रांसफर की अनुमति
बीते शुक्रवार को BCCI ने 46 पेज की हेल्थ एडवाइजरी जारी की है और इसमें बबल टू बबल ट्रांसफर की बात कही गई है।
एडवाइजरी के मुताबिक, "इंग्लैंड बनाम भारत, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और कैरेबियन प्रीमियर लीग के बबल से आने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को क्वारंटाइन नहीं रहना होगा। इन सीरीज में शामिल कमेंटेटर्स और ब्रॉडकास्ट क्रू के लोग भी इस वर्ग में आएंगे।"