Page Loader
IPL 2021: BCCI ने दी बबल टू बबल ट्रांसफर की अनुमति, जारी की हेल्थ एडवाइजरी
IPL 2021 के लिए BCCI ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी

IPL 2021: BCCI ने दी बबल टू बबल ट्रांसफर की अनुमति, जारी की हेल्थ एडवाइजरी

लेखन Neeraj Pandey
Aug 07, 2021
12:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए सीजन के आयोजन की तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए बोर्ड ने हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका बनाम भारत लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के बबल टू बबल ट्रांसफर को अनुमति दे दी है। इसके अलावा कुछ अन्य सीरीज में भी खेल रहे खिलाड़ियों को यह छूट दी जाएगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।

छूट

इन तीन सीरीज में शामिल लोगों को मिलेगी क्वारंटाइन में छूट

क्रिकबज के मुताबिक बीते शुक्रवार को BCCI ने 46 पेज की हेल्थ एडवाइजरी जारी की है और इसमें बबल टू बबल ट्रांसफर की बात कही गई है। एडवाइजरी के मुताबिक, "इंग्लैंड बनाम भारत, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और कैरेबियन प्रीमियर लीग के बबल से आने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को क्वारंटाइन नहीं रहना होगा। इन सीरीज में शामिल कमेंटेटर्स और ब्रॉडकास्ट क्रू के लोग भी इस वर्ग में आएंगे।"

योजना

IPL 2021 के लिए बनाए जाएंगे 14 बबल

IPL 2021 के लिए 14 बबल बनाए जाएंगे। आठ बबल टीमों के लिए, तीन बबल मैच ऑफिशियल्स और मैच मैनेजमेंट टीम के लिए तो वहीं तीन बबल ब्रॉडकास्ट और कमेंटेटर्स क्रू के लिए बनाए जाएंगे। बबल के लोगों के लिए बसों और कारों की फ्लीट BCCI द्वारा बुक की गई है जिसके ड्राइवर्स भी बबल में रहेंगे। इन गाड़ियों को समय-समय पर सैनेटाइज किया जाएगा और ड्राइवर्स की लगातार टेस्टिंग की जाएगी।

एशिया

एशियाई लोगों के लिए जारी किए गए हैं ये निर्देश

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश या श्रीलंका से UAE आने वाले लोगों के लिए एक विशेष निर्देश जारी किया गया है। इन लोगों की कोविड-19 पीसीआर टेस्ट में QR कोड की मांग की गई है। कोड की मांग इसलिए की गई है कि एयरपोर्ट पर आसानी से रिपोर्ट को परखा जा सके। कहीं जगहों पर फेक रिपोर्ट और फेक वैक्सीनेशन की खबरें सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

क्वारंटाइन

छह दिन क्वारंटाइन होंगे बिना बबल वाले लोग

जो भी लोग किसी बबल का हिस्सा नहीं हैं उन्हें UAE पहुंचने के बाद छह दिन होटल क्वारंटाइन रहना होगा। छह दिन के क्वारंटाइन के दौरान लोगों की लगातार जांच होगी और इसके बाद ही वे बबल में प्रवेश कर सकेंगे। BCCI ने इसका प्लान भी बना लिया है कि टेस्ट किस प्रकार किए जाएंगे। यह बताया गया है कि सैंपल लेने के 8-12 घंटे के अंदर रिपोर्ट दे दी जाएगी।