
वनडे विश्व कप 2023, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के प्रसिद्ध एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में अब तक 3 में से 1 मैच जीता है। पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीते हैं। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के वनडे आंकड़े
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 26 सितंबर, 1982 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 26 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 12 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (383/6, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2013) के नाम दर्ज है और न्यूनतम स्कोर भारत (168, खिलाफ पाकिस्तान, 1999) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
परंपरागत रूप से चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है। गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है जिसके चलते शॉट चयन आसान हो जाता है। स्पिनर्स के लिए यहां दुखी होने के दो कारण हैं एक तो मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है और दूसरी उन्हें मदद भी काफी कम मिलती है। ऑस्ट्रेलिया के काफी बल्लेबाज इस मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते रहे हैं। इसके चलते उन्हें इसका अतिरिक्त फायदा मिलेगा।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
शुक्रवार को बेंगलुरु में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान धूप भी अच्छी खिली रहेगी। दोपहर में तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। शाम तक इसमें 24 से 27 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
रिपोर्ट
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 11 मैच में 48.54 की औसत और 8.15 की स्ट्राइक रेट से 534 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सक्रिय बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 मैचों की 3 पारियों में 75.50 की औसत और 99.34 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान के नाम दर्ज है। जहीर ने इस मैदान पर 8 मैचों में 25.85 की औसत और 5.24 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सक्रिय गेंदबाजों में यहां स्पिनर एडम जैम्पा ने 2 मैचों में 53.50 की निराशाजनक औसत और 5.63 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट लिए हैं।