पहला टेस्ट: विश्व फर्नांडो ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए। यही कारण रहा कि पूरी टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई। आइए फर्नांडों की गेंदबाजी और टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही फर्नांडों की गेंदबाजी?
फर्नांडों ने 11 रन के कुल स्कोर पर बांग्लादेश को जाकिर हसन (9) के रूप में पहला झटका दिया और पारी में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (5), शोरीफुल इस्लाम (15) और खालिद अहमद (22) को भी एक के बाद एक अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। फर्नांडों ने 15.3 ओवर में 3.10 की इकॉनमी से 48 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
कैसा रहा है फर्नांडों का टेस्ट करियर?
फर्नांडों ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उसके बाद वह अब तक 22 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 36 पारियों में 34.57 की औसत और 3.66 की इकॉनमी से 58 विकेट अपने नाम किए है। इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट और 5 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/101 विकेट का रहा है। वह 29 पारियों में 115 रन भी बना चुके हैं।