टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2027 में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पुरुष टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर पिंक गेंद से एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जाने की घोषणा की है।
यह मैच 11-15 मार्च तक खेला जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में इसी मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था और 2027 में इसकी 150वीं वर्षगांव होगी।
खासियत
MCG पर खेला जाएगा पहला डे-नाइट टेस्ट मैच
CA ने कहा है कि यह मैच 1877 के पहले और 1977 में 100वीं वर्षगांठ पर खेले गए मैचों से अलग होगा, क्योंकि वो दोनों ही दिन में लाल गेंद से खेले गए थे और दोनों में ही ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीत दर्ज की थी।
CA ने कहा कि यह MCG में पहला डे-नाइट पुरुष टेस्ट मैच होगा। इससे दर्शकों की उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह मैच स्कूल और कार्य वर्ष के दौरान खेला जाएगा।
बयान
CA के CEO ने क्या दिया बयान?
CA के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टॉड ग्रीनबर्ग ने डे-नाइट मैच का समर्थन करने के लिए विक्टोरियन राज्य सरकार और MCG का आभार जताया है।
उन्होंने कहा, "MCG में 150वीं वर्षगांठ का मैच टेस्ट क्रिकेट के सबसे शानदार आयोजनों में से एक होगा और रोशनी में खेलना हमारे खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा। इसमें दर्शकों की काफी अच्छी संख्या होगी।"