2008 से 2020 तक, IPL के हर सीजन में खेले हैं ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी और फिलहाल इसका 13वां सीजन खेला जा रहा है। फटाफट क्रिकेट के इस लीग में खिलाड़ियों को लगातार अपना बेस्ट देना होता है, तभी वह लीग में बने रह सकेंगे। इतने रोमांचक और कड़ी प्रतिद्वंदिता वाले लीग में लगातार 13 सीजन खेलना बड़ी उपलब्धि है। एक नजर डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर जिन्होंने अब तक IPL के हर सीजन में कम से कम एक मैच खेला है।
लीग के दो सबसे सफल कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी: लीग में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच जीतने वाले एमएस धोनी ने अब तक हुए सभी 13 सीजन में हिस्सा लिया है। धोनी ने 193 IPL मैचों में 4,476 रन बनाए हैं जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं। वह सबसे अधिक 212 छक्के लगाने वाले भारतीय हैं। रोहित शर्मा: सबसे ज्यादा चार बार खिताब जीतने वाले कप्तान रोहित ने 192 मैचों में 5,068 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।
कोहली ने RCB के लिए खेले हैं सभी सीजन, छह टीमों के लिए खेले कार्तिक
दिनेश कार्तिक: कार्तिक संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छह फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले क्रिकेटर हैं। 2014 में सबसे महंगे (12.5 करोड़ रूपये) क्रिकेटर रहने वाले कार्तिक ने 185 मैचों में 18 अर्धशतकों के साथ 3,685 रन बनाए हैं। विराट कोहली: 180 मैचों में 5,430 रन बना चुके कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे सबसे अधिक पांच शतक लगाने वाले कोहली ने अब तक के सभी 13 सीजन RCB के लिए खेले हैं।
अपनी-अपनी पांचवीं टीम के लिए खेल रहे हैं उथप्पा और धवन
रॉबिन उथप्पा: इस सीजन अपनी पांचवी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 180 मैचों में 4,427 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। 2012 और 2014 में वह कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खिताब भी जीत चुके हैं। शिखर धवन: 162 मैचों में 4,647 रन बना चुके शिखर धवन भी अपनी पांचवीं फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 37 अर्धशतक लगाए हैं और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताब भी जीता था।
लगातार बने हुए हैं पाण्डेय और साहा
मनीष पाण्डेय: IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय मनीष पाण्डेय फिलहाल अपनी पांचवीं फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। पाण्डेय ने 133 मैचों में एक शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2,931 रन बनाए हैं। 2014 में उन्होंने KKR को फाइनल में चैंपियन बनाया था। रिद्धिमान साहा: साहा ने 121 मैचों में 1,795 रन बनाए हैं। उन्होंने 2014 फाइनल में 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन उनकी टीम फिर भी हार गई थी।
लीग के दो सबसे सफल स्पिन गेंदबाज
अमित मिश्रा: IPL में तीन हैट्रिक और तीनों अलग-अलग टीमों के लिए लेने वाले मिश्रा इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने 149 मैचों में 159 विकेट लिए हैं और लीग में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पीयूष चावला: 160 मैचों में 154 विकेट ले चुके पीयूष चावला लीग में दूसरे सबसे सफल स्पिनर और तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ दो बार खिताब जीता है।
सभी 13 सीजन खेलने वाले इकलौते विदेशी हैं डिविलियर्स
157 मैचों में 4,529 रन बना चुके एबी डिविलियर्स सभी 13 सीजन खेलने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स ने तीन शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। पहले तीन सीजन दिल्ली के लिए खेलने के बाद 2011 से वह RCB के लिए खेल रहे हैं।