भारत बनाम न्यूजीलैंड: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 163 रनों की साझेदारी, बनाया रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 163 रनों की साझेदारी हुई। यह विश्व कप के नॉकआउट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।
नॉकआउट मुकाबलों की अन्य साझेदारियां
विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई साझेदारियों की सूची में दूसरे पर रोहित शर्मा और सुरेश रैना हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 2015 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी हुई थी। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 रन जोड़े थे। 2011 विश्व कप के फाइनल में गौतम गंभीर और धोनी के बीच 109 रन की साझेदारी हुई।
विराट और अय्यर ने जड़ा शतक
मुकाबले की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए। रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रन और अय्यर ने 70 गेंदों पर 105 रन बनाए। सूर्यकुमार बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सिर्फ 1 रन बना सके। मैच के दौरान रिटयर्ड हर्ट हुए शुभमन गिल 66 गेंदों पर 80 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे।