IPL 2023: प्लेऑफ में फेंकी जा चुकी हैं 100 से ज्यादा डॉट बॉल, जानिए इसका फायदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच और क्वालिफायर-1 को मिलाकर प्लेऑफ में अब तक 100 से ज्यादा डॉट बॉल फेंकी जा चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की हरित पहल के तहत प्लेऑफ में 1 डॉट बॉल पर बोर्ड 500 पौधे लगाएगा। ऐसे में अब 50,000 से ज्यादा पौधे लगने वाले हैं।
फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स
इस सीजन प्लेऑफ में चार टीमों ने जगह बनाई है। गुजरात टाइटंस (GT) 20 अंकों के साथ पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 17-17 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे तथा मुंबई इंडियंस (MI) 16 अंकों के चौथे स्थान पर रहीं है। क्वालीफायर-1 में CSK ने GT को 15 रन से हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली है। निर्णायक मैच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।