रोहित शर्मा ने विश्व कप में सर्वाधिक टीमों के खिलाफ लगाए हैं शतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में पिछले बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया था। रोहित ने 84 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही वह विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा रोहित विश्व कप में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 6 टीमों के खिलाफ शतक लगाया है।
विश्व कप में रोहित के शतक
वनडे विश्व कप 2015 में रोहित ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया था। दूसरे क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 126 गेंदों पर 137 रन बनाए थे। वनडे विश्व कप 2019 में रोहित ने 5 शतक लगाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 144 गेंदों पर 122 रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 94 गेंदों पर 103 रन बनाए थे।
दूसरे पर हैं सचिन और संगकारा
विश्व कप में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा हैं। दोनों ही दिग्गजों ने विश्व कप में 5-5 टीमों के खिलाफ शतक लगाया है। इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, रिकी पोंटिंग, डेविड वार्नर और मार्क वॉ हैं। सभी खिलाड़ियों ने विश्व कप में 4-4 टीमों के खिलाफ शतक लगाया है।