जूम के नए नोट टूल का कैसे कर सकेंगे उपयोग?
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम ने अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया नोट टूल पेश किया है। इस नए टूल के साथ यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान टेक्स्ट डॉक्यूमेंट क्रिएट, शेयर और उसे एडिट भी कर सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य यूजर्स के वीडियो कॉल पर रहने के दौरान किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन पर जाने से होने वाली समस्या को कम करना है। नोट टूल को कंपनी अपने सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी।
नोट टूल की खासियत
यूजर्स मीटिंग के बाहर भी नोट्स पर काम कर सकते हैं और उन्हें किसी भी समय और स्थान पर सहयोग के लिए शेयर भी कर सकेंगे। नोट बनने के बाद एक शेड्यूल भी क्रिएट किया जा सकता है और इसे मीटिंग से पहले और बाद में उपस्थित लोगों को दिया जा जाता है। मीटिंग के दौरान यूजर्स एक नया नोट क्रिएट करने में सक्षम होंगे या इन-मीटिंग नेविगेशन बार से पहले से मौजूदा नोट्स तक तुरंत पहुंच सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे उपयोग?
कंपनी अपने अगले कुछ हफ्तों में नए टूल को लॉन्च कर सकती है और यह बिना किसी अतिरिक्त लागत के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च के बाद यूजर्स इस फीचर का उपयोग किसी मीटिंग के दौरान स्क्रीन पर दिख रहे नोट्स आइकन पर क्लिक करके कर सकेंगे। इसमें यूजर्स अलग-अलग फॉन्ट, कलर और डिजाइन का उपयोग करने में भी सक्षम होंगे। इसके साथ ही इसमें इमेज और लिंक भी ऐड किया जा सकेगा।