ZinQ इरप्ट रिव्यू: कैसी है इन बजट ब्लूटूथ हेडफोन्स की परफॉर्मेंस?
क्या है खबर?
ज्यादातर प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स अब 3.5mm हेडफोन जैक के बिना आते हैं, इसलिए ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइसेज की मार्केट तेजी से बढ़ रही है।
हालांकि, बजट सेगमेंट में अच्छा ब्लूटूथ हेडफोन खरीदना चाहें तो बहुत कम विकल्प मिलते हैं।
ZinQ टेक्नोलॉजी कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में इरप्ट (Erupt) ब्लूटूथ हेडफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं।
इन हेडफोन्स की ऑडियो परफॉर्मेंस को करीब दो सप्ताह टेस्ट करने के बाद न्यूजबाइट्स आपके साथ रिव्यू शेयर कर रहा है।
फीचर्स
बॉक्स में क्या मिलेगा और क्या है फीचर्स?
ZinQ इरप्ट ऑन-द-इयर हेडफोन्स हैं और मॉडल नंबर ZPHQ-4155 के साथ आते हैं।
बात करें स्पेसिफिकेशंस की तो ये ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट करते हैं और मल्टिपल ऑडियो प्लेबैक मोड के साथ आते हैं।
MP3 और WMA ऑडियो फॉरमेट सपोर्ट करने वाले इन हेडफोन्स में मेमोरी कार्ड लगाने का विकल्प भी दिया गया है।
बॉक्स में हेडफोन्स के अलावा USB टू माइक्रो-USB चार्जिंग केबल, एक Aux-In केबल और कैरी बैग शामिल हैं।
क्वालिटी
मजबूत स्पोर्टी डिजाइन
हेडफोन्स अच्छी क्वॉलिटी के प्लास्टिक से बने हैं और सिर पर रखे जाने वाले हैडबैंड में रबर की पैडिंग भी दी गई है।
बाएं इयरकप पर पावर और मोड बटन समेत चार बटन दिए गए हैं।
मुलायम लेदर इयरपैड्स के साथ इन्हें देर तक आराम से पहना जा सकता है और थकान महसूस नहीं होती।
हेडफोन्स में LED लाइट्स दी गई हैं, जो गेमिंग लवर्स को जरूर पसंद आएंगी, आप चाहें तो इन लाइट्स को बंद भी कर सकते हैं।
ऑडियो परफॉर्मेंस
क्लियर और क्रिस्प म्यूजिक
ZinQ इरप्ट हेडफोन्स से म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा।
हैवी बास (Bass) वाला म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए इनमें डीप-बास आउटपुट मिलता है।
वॉल्यूम फुल करने पर भी हमें क्रिस्प और शार्प म्यूजिक सुनने को मिला और ऑडियो की क्वॉलिटी में बदलाव नहीं आया।
बजट सेगमेंट के हिसाब से ये हेडफोन्स अच्छा परफॉर्मेंस दे देते हैं। हालांकि, सोनी के वायर्ड हेडफोन्स जितने क्लीन ऑडियो की उम्मीद इनसे मत कीजिएगा।
कनेक्टिविटी
Aux कनेक्शन का विकल्प
ये ब्लूटूथ हेडफोन्स 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज देने का दावा करते हैं और हमारे टेस्ट में भी ऐसा ही देखने को मिला।
एक बार किसी डिवाइस से पेयर करने के बाद ये ऑन करते ही उनसे कनेक्ट हो जाते हैं।
सबसे अच्छी बात है कि इसमें Aux केबल से कनेक्ट करने का विकल्प दिया गया है, यानी आप इन्हें तार वाले हेडफोन्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनके साथ गेमिंग करने में भी कोई दिक्कत नहीं हुई।
बैटरी
10 घंटे तक की बैटरी लाइफ
बैटरी बैकअप के मामले में ये ब्लूटूथ हेडफोन्स निराश नहीं करते और इन्हें बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती।
हमारे इस्तेमाल के दौरान रिव्यू यूनिट से भी आराम से सात घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक ब्लूटूथ की मदद से मिला।
कंपनी का कहना है कि LED लाइट्स ऑफ करके म्यूजिक सुनने पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल जाएगा।
ZinQ ब्लूटूथ हेडफोन्स को फुल चार्ज होने में करीब दो घंटे का वक्त लगता है।
कमियां
लग सकती हैं ये कमियां
फुल साइज्ड हेडफोन्स होने के चलते ZinQ इरप्ट फोल्ड होने के बाद भी काफी जगह लेते हैं।
म्यूजिक वॉल्यूम फुल हो तो आसपास वालों को हेडफोन्स से बाहर आवाज सुनाई देती है।
लगातार कई घंटे इन्हें इस्तेमाल करना हो तो इनका वजन सिर पर महसूस होने लगेगा।
कई बार हेडफोन्स पर दिए गए बटन्स का इस्तेमाल करने के लिए इन्हें सिर से उतारना पड़ता है।
Aux केबल के साथ इन्हें इस्तेमाल करने पर वायर्ड हेडफोन्स जितना आरामदायक अनुभव नहीं मिलता।
फैसला
बजट प्राइस पर सही चॉइस
ZinQ इरप्ट का MRP तो 2,999 रुपये है, लेकिन इसे 799 रुपये से 1,000 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है।
बजट प्राइस सेगमेंट में यह हेडफोन अच्छा विकल्प है और इसके एडवांस्ड फीचर कम दाम में ज्यादा सुविधा देते हैं।
ध्यान रहे कि ये ऑन-इयर हेडफोन्स हैं, इसलिए इनका साइज बड़ा है और ये थोड़े भारी भी हैं।
अगर आप क्लासिकल म्यूजिक सुनते हैं और प्रीमियम ऑडियो आउटपुट चाहिए तो अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं।