होने जा रहा है 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल' टूर्नामेंट, मिलेंगे 35 लाख रुपये के इनाम
ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लोको (Loco) ने एक्टिविजन ब्लिजार्ड (Activision Blizzard) के साथ पार्टनरशिप की है और 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल' का टूर्नामेंट लेकर आ रही है। गेमिंग टूर्नामेंट में कुल 35 लाख रुपये के इनाम होंगे। टूर्नामेंट दो फेज में होगा और पहले फेज में होने वाले 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल इंडिया कप ओपन' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। दूसरे फेज में 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल इंडिया कप प्रो' का आयोजन होगा।
मिलेंगे लाखों रुपये के इनाम
पहले 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल इंडिया कप' के लिए कुल इनामी राशि 10 लाख रुपये है। टूर्नामेंट जीतने वाले को पांच लाख और दूसरे, तीसरे, चौथे स्थान पर रहने वालों को क्रमशः 2.5 लाख, 1.5 लाख और एक लाख रुपये मिलेंगे। क्वालीफाई करने वाली 16 टीमों को अगले लेवल पर 'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल इंडिया कप प्रो' में खेलने का मौका मिलेगा। प्रो टूर्नामेंट में चार प्रोफेशनल ई-स्पोर्ट्स टीमें भी बाकी गेमर्स के साथ खेलेंगी।
प्रो टूर्नामेंट में विजेता टीम को मिलेंगे 10 लाख रुपये
'कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल इंडिया कप प्रो' में जीतने वाली टीम को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वालीं टीमों को क्रमशः पांच लाख, तीन लाख और दो लाख रुपये इनाम में मिलेंगे। इसी तरह पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 1-1 लाख तो सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 50,000-50,000 रुपये का इनाम मिलेगा।
बनानी होगी पांच लोगों की टीम
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पांच प्लेयर्स वाली एक टीम का होना जरूरी है, जिसके सदस्य टूर्नामेंट के नियमों और शर्तों को पूरा करते हों। मैच '5 बनाम 5' ओपन क्वालिफायर फॉरमेट में अलग-अलग मोड्स में खेला जाएगा, जिनमें फ्रंटलाइन, टीम डेथमैच, सर्च एंड रेस्क्यू, डॉमिनेशन और हार्डपॉइंट शामिल हैं। आप www.codmindia.com पर जाकर अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 4 जनवरी, 2021 को या फिर 2,048 टीमें रजिस्टर होने के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे।
ये बड़ी टीमें भी बनेंगी हिस्सा
टीम मेहम (Mayhem) और टीम आईएनडी (IND) जैसी बड़ी टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। साथ ही मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) को एक लाख रुपये और 'प्ले ऑफ द टूर्नामेंट', 'मोस्ट किल्स बाय अ प्लेयर' जीतने वाले को भी 50,000 रुपये इनाम में दिए जाएंगे।
"ऐसे टूर्नामेंट्स से ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा"
पॉकेट एसेज के फाउंडर अनिरुद्ध पंडिता ने इस टूर्नामेंट को एक बड़े सफर की शुरुआत बताया है। अनिरुद्ध ने कहा, "कॉल ऑफ ड्यूटी बड़ा टाइटल है और हम कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल ई-स्पोर्ट्स इकोसिस्टम देश में तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं। कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल इंडिया कप यह इकोसिस्टम तैयार करने का पहला कदम है और दुनिया के ई-स्पोर्ट्स मैप पर भारत की पहचान बनाएगा।" उन्होंने कहा, "भारत में ई-स्पोर्ट्स को ऐसे टूर्नामेंट्स के साथ बढ़ावा मिलने वाला है।"