Page Loader
जेरोधा के CEO नितिन कामथ एक नए साइबर ठगी को लेकर लोगों को किया अलर्ट
अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें (तस्वीर: ट्विटर/@Nithin0dha)

जेरोधा के CEO नितिन कामथ एक नए साइबर ठगी को लेकर लोगों को किया अलर्ट

Jun 24, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

वित्तीय सेवा कंपनी जेरोधा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नितिन कामथ ने एक साइबर ठगी के बारे में लोगों को बताया है। इस साइबर अपराध में जालसाज धोखा देने के लिए फेडएक्स और ब्लू डार्ट जैसी कूरियर कंपनियों के ब्रांड वैल्यू का उपयोग कर रहे हैं। कामथ ने बताया कि जालसाज कूरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर पीड़ित को फोन कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि पुलिस ने एक पार्सल जब्त कर लिया है क्योंकि उसमें ड्रग्स थे।

ठगी

नितिन कामथ ने आगे क्या बताया?

नितिन कामथ ने बताया कि यह साइबर ठगी उनके एक सहकर्मी के साथ हुई है। जालसाजों ने इस मामले का निपटारा करने के लिए पैसे की मांग की। उसके पास पीड़ित का आधार विवरण था, इसलिए उसके बात पर विश्वास हो गया और पीड़ित ने उसे पैसे भेज दिए। नितिन ने कहा कि अगर साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने वाला व्यक्ति ठगी का शिकार हो सकता है, तो ऐसी घटना किसी के साथ घटित हो सकती है।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर बिना जांच किए बात पर विश्वास ना करें। अगर किसी कानूनी नियमों का उल्लंघन होता है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल संपर्क करें। अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें और अनजान व्यक्ति के साथ कोई वित्तीय लेन-देन भी ना करें। साइबर अपराध का मामला सामने आने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।