जेप्टो कैफे के लिए लॉन्च करेगी नया ऐप, मूल ऐप पर भी उपलब्ध रहेगी सेवा
क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो अगले हफ्ते जेप्टो कैफे के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करेगी। यह जानकारी कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आदित पालिचा ने आज (11 दिसंबर) सोशल मीडिया पर दी। जेप्टो कैफे का ऐप ग्राहकों को 10 मिनट में फूड डिलीवरी सेवा प्रदान करेगा, लेकिन ग्राहक मुख्य जेप्टो ऐप के माध्यम से भी कॉफी, सैंडविच और अन्य आइटम्स खरीद सकेंगे। यह ऐप दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा।
तेजी से बढ़ रहा जेप्टो कैफे
पलिचा ने बताया कि जेप्टो कैफे तेजी से बढ़ रहा, हर महीने 100 से ज्यादा कैफे खोले जा रहे हैं और 30,000 ऑर्डर प्रतिदिन मिल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में जेप्टो ने कहा था कि कैफे व्यवसाय 160 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त कर चुका है और 2026 तक इसे 1,000 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व रन रेट (ARR) तक पहुंचने की उम्मीद है। ऐप लॉन्च करने के कदम से कंपनी अतिरिक्त आय प्राप्त करना चाहती है।
ब्लिंकिट जैसा है जेप्टो का फैसला
जेप्टो का फैसला 2 ऐप्स रखने का तरीका जोमैटो के ब्लिंकिट के तरीके से मिलता-जुलता है। जोमैटो ने पहले ब्लिंकिट के लिए 2 ऐप्स का परीक्षण किया और फिर इसे अलग ऐप बनाने का फैसला किया, क्योंकि इससे बेहतर रिजल्ट मिले। इस बीच, यह बहस जारी है कि कंपनियों को जोमैटो की तरह सुपर ऐप बनाना चाहिए या स्विगी की तरह अलग-अलग ऐप्स रखने चाहिए। जोमैटो ने अलग ऐप्स लॉन्च किए, जबकि स्विगी ने सारी सेवाएं एक ऐप में रखी।