यूट्यूब में आया रीमिक्स फीचर, शॉर्ट्स वीडियो बनाना होगा और मजेदार
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने हाल ही में यूजर्स के लिए रीमिक्स फीचर रोल आउट किया है। यह फीचर यूजर्स को म्यूजिक वीडियो को रीमिक्स करने और उन्हें शॉर्ट्स में बदलने की सुविधा देता है। यूजर्स इसका उपयोग करके किसी म्यूजिक वीडियो से ऑडियो का उपयोग कर कोई शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। आप आसान तरीके से यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूट्यूब पर उस म्यूजिक वीडियो को प्ले करें, जिसके ऑडियो या वीडियो का आप उपयोग करना चाहते हैं। वीडियो प्ले करने पर आपको 'रीमिक्स' का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर आपको 4 (साउंड, ग्रीन स्क्रीन, कट और कोलैब) विकल्प दिखेगा। यह फीचर भी टिक-टॉक में मौजूद रीमिक्स फीचर के तरह ही काम करता है, जिसमें कई यूजर्स विभिन्न ऑडियो क्लिप पर लिप-सिंक करते हैं।
रीमिक्स फीचर की खासियत
रीमिक्स में मिलने वाला साउंड विकल्प ऑडियो को और ग्रीन स्क्रीन विकल्प वीडियो को बैकग्राउंड में बदल देता है, जिसके सामने यूजर डांस कर सकते हैं। कट टूल वीडियो के केवल 5 सेकंड के हिस्से को क्लिप करता है, जिसे आप किसी भी शॉर्ट में जोड़ सकते हैं। कोलैब एक साइड-बाय-साइड वीडियो बनाता है जो आपके शॉर्ट को प्रमुख कंटेंट के बगल में रखता है। कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।