यूट्यूब म्यूजिक ने पेश किए 5 नए मूड फिल्टर्स, अब ढूंढने नहीं पडेंगे अच्छे गाने
गूगल के यूट्यूब म्यूजिक ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 5 नए मूड फिल्टर पेश किए हैं। 9टू5गूगल के अनुसार, यूट्यूब म्यूजिक प्लेटफॉर्म के लिए पेश किए गए मूड फिल्टर्स में क्राई, पार्टी, रोमांस, टू फील गुड और टू स्लीप शामिल हैं। नए फिल्टर्स मौजूदा कम्यूट, एनर्जाइज, फोकस, रिलैक्स, वर्कआउट और पॉडकास्ट फिल्टर से जुड़ते हैं, जिससे इनकी कुल संख्या 11 हो जाती है। यूट्यूब म्यूजिक ने 2020 में पहले मूड फिल्टर को पेश किया था।
नए फिल्टर्स की खासियत
क्राई फिल्टर सेट करने के बाद यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स को दुख भरे गानों की प्लेलिस्ट प्रदान करती है। इसी तरह पार्टी फिल्टर सेट करने पर पार्टी, रोमांस सेट करने पर रोमांटिक और टू फील गुड सेट या टू स्लीप सेट करने पर यूजर्स को धीमे गानों की प्लेलिस्ट मिलेगी। नए फिल्टर्स फिलहाल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यह यूट्यूब म्यूजिक के मोबाइल ऐप और वेब पर दिखाई देने लगेंगे।
अन्य प्लेटफॉर्म को टक्कर देना चाहती है यूट्यूब
नए मूड फिल्टर्स के जरिए यूट्यूब म्यूजिक स्ट्रीमिंग बाजार में स्पॉटिफाई और ऐपल म्यूजिक जैसे अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देना चाहती है। फिल्टर के बिना यूजर्स को बार-बार खुद से कोई प्लेलिस्ट बनाना पड़ता है या अलग-अलग गानों को ढूंढ कर सुनना पड़ता है। हालांकि, पहले से मौजूद फिल्टर के साथ नए फिल्टर के जुड़ने से यूजर्स पहले से भी अधिक संख्या में गाना सुनने के लिए यूट्यूब म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर जाना पसंद कर सकते हैं।