
यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, जानिए क्या-क्या हुए बदलाव
क्या है खबर?
यूट्यूब ने अपनी लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए एक बड़े अपडेट की घोषणा की है, जो इसके इतिहास का सबसे बड़ा अपग्रेड है। कंपनी ने मेड ऑन यूट्यूब इवेंट में एक साथ हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल स्ट्रीम, AI-संचालित लाइवस्ट्रीम हाइलाइट्स और अन्य लाइव यूट्यूब कंटेंट पर मोबाइल लाइवस्ट्रीम रिएक्शन जैसे नए फीचर्स पेश किए। इन अपडेट्स का उद्देश्य टिक-टॉक को टक्कर देने के साथ प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किए गए कंटेंट की ओर अधिक यूजर्स को आकर्षित करना है।
फॉर्मेट
एक साथ 2 फॉर्मेट में हो सकेगी लाइव स्ट्रीमिंग
इस अपडेट के जरिए अब क्रिएटर्स हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल दोनों फॉर्मेट में एक साथ लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे। इससे दर्शकों को मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों प्लेटफॉर्म पर बेहतर अनुभव मिलेगा। एक इंटीग्रेटेड चैट रूम भी उपलब्ध होगा, जिससे दर्शक अपने व्यूइंग फॉर्मेट की परवाह किए बिना एक-दूसरे से बातचीत कर पाएंगे। वीडियो प्लेटफॉर्म इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और आने वाले महीनों में इसे और क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।
प्रतिक्रिया
लाइव स्ट्रीम के दौरान क्रिएटर्स दे सकेंगे प्रतिक्रिया
इस अपडेट में एक ऐसा फीचर भी शामिल है, जो क्रिएटर्स को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम पर रीयल-टाइम में प्रतिक्रिया देने की सुविधा देता है। इससे स्ट्रीमर्स लाइव इवेंट और मुख्य घोषणाओं जैसे कंटेंट के साथ-साथ मोबाइल पर भी लाइव हो सकेंगे। कंपनी अगले साल की शुरुआत में इस फीचर का परीक्षण शुरू करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, क्रिएटर्स को AI-संचालित लाइव स्ट्रीम हाइलाइट्स मिलेंगे, जो स्ट्रीम क्लिप को अपने आप शॉर्ट वीडियो में बदल देंगे।
फीचर
ये भी मिलेंगी अन्य सुविधाएं
यूट्यूब चैनल सब्सक्रिप्शन वाले क्रिएटर्स के लिए एक सुविधा भी शुरू कर रहा है, जिससे वे पब्लिक और केवल सदस्यों के लिए लाइव स्ट्रीम के बीच स्विच कर सकेंगे। इससे दर्शकों को विशेष कंटेंट से वंचित रहने से बचने के लिए भुगतान करके चैनल सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। डेस्कटॉप और टीवी पर यूट्यूब लाइव स्ट्रीम के साथ वर्तमान में दिखाए जाने वाले विज्ञापन इस साल के अंत में मोबाइल डिवाइस पर भी उपलब्ध होंगे।