
एड-ब्लॉकर के खिलाफ यूट्यूब की कार्रवाई तेज, यूजर्स नहीं देख पा रहे वीडियो
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब बीते कुछ समय से एड-ब्लॉकर के खिलाफ काम कर रही है। कंपनी ने अब एड-ब्लॉकर का उपयोग करने वाले यूजर्स के खिलाफ अपनी कार्यवाई तेज कर दी है।
हाल ही में बहुत से यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि एड-ब्लॉकर के साथ जब वह यूट्यूब का उपयोग कर रहे हैं तो वीडियो अपने आप तुरंत खत्म हो जाता है।
यह केवल एड-ब्लॉकर इंस्टॉल करने वाले यूजर्स को ही प्रभावित कर रही है।
समस्या
इस तरह यूजर्स को हो रही समस्या
यूजर्स ने बताया है कि वीडियो अचानक बंद होने की समस्या केवल तब नहीं आती जब वह कोई वीडियो शुरू करते हैं। वीडियो के किसी खास हिस्से पर जाने की कोशिश करने पर वीडियो अपने आप अंत के हिस्से में पहुंच जाता है।
इससे पता चलता है कि यूट्यूब जानबूझकर एड-ब्लॉकर के इस्तेमाल को कम करने के लिए ऐसा कर रही है। यूजर्स अगर ऐसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो उन्हें एड-ब्लॉकर को अनइनस्टॉल करना होगा।
समस्या
पहले बफरिंग की समस्या का करना पड़ता था सामना
इससे पहले बहुत से यूट्यूब यूजर्स ने बताया था कि जब वह एड-ब्लॉकर का उपयोग करते हैं तो उन्हें बफरिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।
यूट्यूब ने बयान में कहा था, "हम यूट्यूब की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने वाली थर्ड-पार्टी ऐप्स, विशेष रूप से एड-ब्लॉकिंग ऐप्स पर अपने प्रवर्तन को मजबूत कर रहे हैं। जो दर्शक इन थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें बफरिंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।"