
यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो के लिए बदला अपना नियम, यूजर्स ऐसे होंगे प्रभावित
क्या है खबर?
यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो के व्यू गिनने के नियम बदल दिए हैं। अब जब कोई वीडियो प्ले या रीप्ले होगा, तो उसे एक व्यू माना जाएगा।
पहले, वीडियो को कुछ सेकंड देखने के बाद ही व्यू गिना जाता था। इस बदलाव से क्रिएटर्स को अपने वीडियो के प्रदर्शन को समझने में आसानी होगी।
नए नियम 31 मार्च, 2025 से लागू होंगे और यूट्यूब के व्यू काउंट को टिक-टॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के बराबर लाने में मदद करेंगे।
कमाई
क्रिएटर्स की कमाई पर कोई असर नहीं
यूट्यूब ने कहा है कि इस बदलाव से क्रिएटर्स की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के नियम भी पहले जैसे ही रहेंगे। पैसे कमाने के लिए 'जुड़े हुए व्यू' मायने रखेंगे, यानी कितने लोगों ने वीडियो को सही में देखा।
अगर क्रिएटर्स पहले वाले व्यू काउंटिंग सिस्टम को देखना चाहते हैं, तो वे यूट्यूब एनालिटिक्स में 'एडवांस्ड मोड' का इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्यू सिस्टम
टिक-टॉक और इंस्टाग्राम जैसा व्यू सिस्टम
यूट्यूब का नया तरीका टिक-टॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म से मेल खाता है।
इससे शॉर्ट्स क्रिएटर्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनके वीडियो बाकी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बदलाव से व्यू की संख्या बढ़ सकती है, जिससे क्रिएटर्स को फायदा होगा।
हालांकि, कमाई और पार्टनर प्रोग्राम के नियम पहले जैसे ही रहेंगे, सिर्फ व्यू गिनने का तरीका बदला गया है।